Page Loader
अब बाजार में आई 'चॉकलेट इडली', वीडियो देख इडली और चॉकलेट प्रेमी हुए निराश 
बाजार में आई चॉकलेट इडली

अब बाजार में आई 'चॉकलेट इडली', वीडियो देख इडली और चॉकलेट प्रेमी हुए निराश 

लेखन गौसिया
Apr 27, 2023
04:53 pm

क्या है खबर?

इडली सबसे पसंदीदा दक्षिण भारतीय व्यंजनों में से एक है। इसे गरमागरम सांबर और नारियल की चटनी के साथ परोसा जाता है, लेकिन अगर इसे चॉकलेट में मिलाकर और आइसक्रीम के साथ परोसा जाए तो क्या आप इसे खाना पसंद करेंगे? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इडली को चॉकलेट के साथ मिलाकर एक अलग व्यंजन बनाया गया है। आइए जानते हैं कि इडली के शौकीनों ने इस डिश पर क्या प्रतिक्रियाएं दीं।

रेसिपी

फूड ब्लॉगर ने शेयर किया चॉकलेट इडली बनाते हुए विक्रेता का वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @thegreatindianfoodie नामक यूजर ने चॉकलेट इडली का वीडियो शेयर किया, जिसमें विक्रेता इसे बनाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में विक्रेता चॉकलेट इडली के बैटर को केले के पत्ते पर फैलाकर ट्रे में रखता है और फिर स्टीमर में डाल देता है। इसके बाद जब वह ट्रे बाहर निकालता है तो चॉकलेट इडली के ऊपर चॉकलेट सिरप और कैंडी डालता है। इतना ही नहीं, विक्रेता इसे चॉकलेट आइसक्रीम के साथ ग्राहक को परोसता है।

जानकारी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इंटरनेट पर चॉकलेट इडली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अभी तक इसके वीडियो को 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 4,000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि यह वीडियो कहां का है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए चॉकलेट इडली का वीडियो

प्रतिक्रिया

वीडियो देख निराश हुए यूजर्स

इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन को देखकर ज्यादातर यूजर्स का मन ही खराब हो गया। एक यूजर ने लिखा, 'लोग क्यों पुराने और अच्छे स्टाइल के खाने को बर्बाद कर रहे हैं? पहले आइक्रीम पानी पुरी और अब यह।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये सब करने से तो अच्छा है कि हमें मार ही दो।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अब बस यही देखना बाकी रह गया था जीवन में।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल भी नहीं। यह डिश रिजेक्टेड है।'

अन्य फूड कॉम्बिनेशन

क्या आपने खाया है 'भिंडी का समोसा'?

इससे पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली के चांदनी चौक पर एक विक्रेता के भिंडी के समोसे बेचने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में विक्रेता समोसा तोड़कर उसके अंदर की स्टफ भिंडी को दिखाते हुए उसमें आलू-मटर की सब्जी, मसाले और चटनी डालकर ग्राहक को पकड़ाता है। विक्रेता का कहना था कि समोसे के अंदर भरी हुई भिंडी को इस तरह से पकाया जाता है कि उसमें कोई भी चिपचिपाहट नहीं होती है, जिसके कारण उसका स्वाद बढ़ जाता है।