बिना दिल दुखाए पार्टनर से ब्रेकअप करना चाहते हैं तो अपनाएं ये टिप्स
किसी भी रिश्तें को तोड़ना उतना ही मुश्किल होता है जितना कि उसे जोड़ना। कई बार लोग एक-दूसरे की गलतियों के कारण अनजाने में रिश्ता खत्म कर देते हैं। वहीं, कई लोग एक-दूसरे से अलग होना चाहते हैं, लेकिन हो नहीं पाते। क्योंकि वे अपने पार्टनर का दिल नहीं दुखाना चाहते। हालांकि, अपने पार्टनर से बात करके गिले-शिकवे दूर कर लेने चाहिए। यदि फिर भी आप अपने पार्टनर से दूर होना चाहते हैं तो ये तरीके अपनाएं।
पार्टनर से किसी शांत जगह पर मिलें
अगर आप अपने पार्टनर से ब्रेकअप करना चाहते हैं। तो ये बात करने के लिए पार्टनर को ऐसे स्थान पर ले जाएं। जहां आप दोनों बिना किसी डिसट्रेक्शन के एक-दूसरे से बात कर सकें। किसी शांत जगह पर अपने पार्टनर से अलग होने की बात करें, क्योंकि भीड़-भाड़ वाला रेस्टोरेंट या बहुत से अजनबियों के बीच शायद थोड़ा अटपटा लगने कि संभावना हो सकती है। ऐसी जगह चुने जहाँ आप दोनों सुरक्षित और सहज महसूस करें।
पार्टनर को ब्रेकअप करने की वजह बताएं
अपने साथी को साफ-साफ बता दें कि अपने ये फैसला क्यों लिया। अपने पार्टनर को यह सच बताएं कि आप यह रिश्ता क्यों तोड़ना चाहते हैं। क्योंकि आपके पार्टनर को ये पता होना चाहिए कि संबंध खत्म होने कि असली वजह क्या है।
शांत और आश्वस्त रहें
ब्रेकअप में होने वाली बातें, कभी-कभी परिस्थिति को और भी बिगाड़ देती हैं। यहां पर आपका शांत रहना और खुद को सामने वाले इंसान की जगह पर रखकर देखना व बहस न करना बहुत जरूरी होता है। हो सकता है, कि वो आपकी ब्रेकअप वाली बात को सुनकर जवाब में कुछ बातें कहे या शायद आपको कई बेकार नामों से भी पुकारे। तब आप अपना आपा न खोएं और कोशिश करें कि उसे बुरा महसूस न हो।
ब्रेकअप करने से पहले अपने पार्टनर को अवॉइड न करें
अगर आप ब्रेकअप करना चाहते हैं, तो अपने अपर्टनर को अवॉइड न करें। क्योंकि इससे उसके मन में ख्याल आएगा कि आप उसका सामना करने से डर रहे हैं और ऐसा कोई सीक्रेट है, जो आप उसे नहीं बताना चाहते। इसलिए सब सच बता दें।
ऑनलाइन मीडियम व टेलीफोन पर ब्रेकअप न करें
अपने पार्टनर के सामने ही ब्रेकअप करने की पुष्टि करें। कभी भी ऑनलाइन या फिर टेलीफोन पर ब्रेकअप न करें, क्योंकि इससे सामने वाले तक ये मैसेज जाएगा, कि आप उससे डर रहे हैं और उसे आपके कहने का मतलब भी नहीं समझ आएगा। अगर आप उसे सामने से सब कहेंगे, तो आपका पार्टनर आपको ज्यादा अच्छी तरह से समझेगा और आप दोनों दोस्त बनकर भी रह सकेंगे।