UK: नेशनल लॉटरी के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा जैकपॉट जीतकर व्यक्ति बना करोड़पति
किस्मत कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता। आए दिन कई ऐसे मामले देखने या सुनने को मिलते हैं, जिसमें लोगों की किस्मत रातों-रात बदलने का जिक्र होता है और वे अचानक लखपति और करोड़पति बन जाते हैं। हाल ही में ऐसा वाकया यूनाइटेड किंगडम (UK) के एक व्यक्ति के साथ भी हुआ, जिसने नेशनल लॉटरी के यूरोमिलियन जैकपॉट को जीतकर अब की तीसरी सबसे बड़ी लॉटरी जीत ली है। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानें।
किसने जीता लॉटरी का जैकपॉट?
बीते मंगलवार (26 नवंबर) की रात को लॉटरी जीतने वाले व्यक्ति का नाम तो सामने नहीं आया है, लेकिन अब वह 17,70,00,000 पाउंड (1,883 करोड़ से ज्यादा रुपये) की लॉटरी जीतकर करोड़पति बन चुका है। व्यक्ति को शानदार जीत दिलाने वाली लॉटरी के अंक 07,11,25,31,40 हैं, जबकि लकी स्टार्स 09 और 12 हैं। लॉटरी आयोजित करने वाली कंपनी ऑल्यिन में वरिष्ठ विजेता सलाहकार एंडी कार्टर ने कहा, "वाह, यह एक UK टिकट-धारक के लिए एक अविश्वसनीय रात रही है।"
मशहूर ब्रिटिश संगीतकार हैरी स्टाइल्स से ज्यादा अमीर हो जाएगा विजेता
एंडी ने आगे कहा, "इस जीत ने उस व्यक्ति का नाम नेशनल लॉटरी की रिच लिस्ट में शामिल कर दिया है क्योंकि वे अब तक के तीसरे सबसे बड़े नेशनल लॉटरी विजेता बन गए हैं। क्रिसमस से ठीक पहले यह कितनी शानदार जीत है।" BBC की रिपोर्ट के अनुसार, इस जैकपॉट से विजेता मशहूर ब्रिटिश संगीतकार हैरी स्टाइल्स से ज्यादा अमीर हो जाएगा, जो इस साल के संडे टाइम्स रिच लिस्ट में 17,50,00,000 पाउंड की संपत्ति के साथ शामिल थे।
इससे पहले साल 2022 में जीती गई थी ऐसी लॉटरी
नेशनल लॉटरी का नियम है कि विजेता यह तय कर सकता है कि उसे सार्वजनिक रूप से पहचाना जाए या फिर अपने टिकट के मान्य होने और भुगतान किए जाने के बाद उनका नाम गुप्त रखा जाए। बता दें कि इससे पहले सबसे बड़ी नेशनल लॉटरी 19 जुलाई, 2022 को एक अनाम UK टिकट-धारक द्वारा जीती गई थी, जो 19, 50,00,000 पाउंड (2,076 करोड़ से ज्यादा रुपये) की थी। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
यहां जीती 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की लॉटरी
इसी साल मार्च में अमेरिका में बेचे गए एक टिकट ने 110 करोड़ डॉलर (लगभग 9,200 करोड़ रुपये) का मेगा मिलियंस जैकपॉट जीता था। इस लॉटरी का सिलसिला बिना जैकपॉट विजेता के 3 महीने से अधिक समय तक चला, लेकिन आखिरकार एक टिकट को विजेता घोषित कर दिया गया, जिसकी संख्याएं 7, 11, 22, 29, 38 और एक मेगा बॉल 4 थीं। यह अमेरिकी लॉटरी इतिहास में 8वां और मेगा मिलियंस लॉटरी के लिए 5वां सबसे बड़ा जैकपॉट था।