यहां जीती 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की लॉटरी, अमेरिकी इतिहास में 5वां सबसे बड़ा जैकपॉट
अमेरिका में कुछ महीने पहले ही लॉटरी प्रशंसकों के लिए एक जैकपॉट पुरस्कार की पेशकश की गई थी। हालांकि, काफी समय से इस लॉटरी को कोई विजेता नहीं मिला, जिसके कारण इसकी इनामी राशि बढ़ती चली गई। अब लॉटरी के अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका के राज्य न्यू जर्सी में बेचे गए एक टिकट ने मंगलवार (26 मार्च) को 110 करोड़ डॉलर (लगभग 9,200 करोड़ रुपये) का मेगा मिलियंस जैकपॉट जीत लिया है।
लगभग 3 महीने तक चली ये लॉटरी
इस लॉटरी का सिलसिला बिना जैकपॉट विजेता के 3 महीने से अधिक समय तक चला, लेकिन बीते मंगलवार को एक टिकट को विजेता घोषित कर दिया गया, जिसकी संख्याएं 7, 11, 22, 29, 38 और एक मेगा बॉल 4 थीं। यह अमेरिकी लॉटरी इतिहास में 8वां और मेगा मिलियंस लॉटरी के लिए 5वां सबसे बड़ा जैकपॉट था। पिछले साल 8 अगस्त को फ्लोरिडा में किसी ने लगभग 13,000 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीता था, जो सबसे बड़ी इनामी राशि है।
लॉटरी में 13 अन्य टिकटों को भी मिलेगा करोड़ों का ईनाम
न्यू जर्सी में विजेता टिकट किसने खरीदा था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। यह विजेता जीती हुई पूरी रकम एक साथ ले सकता है, या अगले 30 साल तक हर साल कुछ रकम ले सकता है। इसके अलावा मंगलवार को 13 अन्य लॉटरी टिकटों ने भी 10-10 लाख डॉलर (लगभग 8.3-8.3 करोड़ रुपये) जीते हैं। इनमें न्यूयॉर्क की 3 टिकट, जॉर्जिया की 2, फ्लोरिडा की 2 और कैलिफोर्निया, कोलोराडो, इलिनोइस, इंडियाना, मिशिगन, ओहियो की 1-1 टिकट शामिल हैं।
विजेता को टैक्स के बाद कितनी रकम मिलेगी?
लॉटरी जीतने वाले के पास रकम लेने के 2 विकल्प हैं। अगर विजेता पूरी रकम एक साथ चाहता है तो उसको सरकार को टैक्स देना होगा। टैक्स देने के बाद विजेता को 52.75 करोड़ डॉलर (लगभग 4,500 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं अगर विजेता दूसरा विकल्प चुनता है और जीती हुई रकम को अगले 30 साल तक सालाना आधार पर लेता है तो उसको टैक्स नहीं देना होगा और उसको 30 साल में पूरी रकम (लगभग 9,200 करोड़ रुपये) मिल जाएगी।
मात्र 166 रुपये की होती है लॉटरी की टिकट
मेगा मिलियंस के लॉटरी टिकट अमेरिका के 45 राज्यों में बेचे जाते हैं और एक टिकट की कीमत मात्र 2 डॉलर (लगभग 166 रुपये) होती है। इसमें औसतन 24 में से एक टिकट के कुछ न कुछ पुरस्कार जीतने की संभावना होती है, वहीं लगभग 302 करोड़ में से किसी एक की जैकपॉट जीतने की संभावना है। अगले मेगा मिलियंस जैकपॉट की शुरूआती इनामी राशि 2 करोड़ डॉलर (लगभग 166 करोड़ रुपये) होगी।