दूल्हा-दुल्हन खींचा रहे थे फोटो, पीछे से पैसों से भरा बैग ले गया चोर, देखें वीडियो
अगर आपने फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए' देखी होगी, तो आपको पता होगा कि चोर किस तरह के होते हैं। किस तरह चोर सूट-बूट पहनकर लोगों की आँखों में धूल झोंकते हैं और चोरी करके फ़रार हो जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला दिल्ली में देखा गया है। दरअसल, एक शादी के दौरान जब दूल्हा-दुल्हन फोटो खींचवाने में व्यस्त थे, तभी एक सूट-बूट पहने चोर पीछे से रुपयों से भरा बैग लेकर उड़ गया। आइए जानें।
बैग में थे लगभग पाँच लाख रुपये
ख़बरों के अनुसार, दिल्ली की शादियों में चोरी की घटनाएँ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास आयोजित एक शादी में भी ऐसा ही हुआ, जहाँ चोर ने रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया। पीड़ित परिवार ने बताया कि बैग में लगभग पाँच लाख रुपये थे। पुलिस इस मामले में चोर की तलाश कर रही है। बता दें कि इस समय इस चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
सूट-बूट पहने 14-15 साल के लड़के ने किया कारनामा
वीडियो में साफ़-साफ़ दिख रहा है कि किस तरह से दूल्हा और दुल्हन अपने कुछ परिचित लोगों के साथ फोटो खींचवाने में व्यस्त हैं। इसी बीच 14-15 साल का एक लड़का सूट-बूट पहनकर पीछे आता है और रुपयों से भरा बैग लेकर चला जाता है।
चोरी का वायरल वीडियो
शादी के वीडियो से की जा रही है आरोपी की पहचान
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही परिवार ने पुलिस को शादी का वीडियो भी दिया, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली-NCR के लिए यह कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली-NCR के चोर फिल्मी स्टाइल में चोरी करने में माहिर हैं।
शादी से चोरी हो गए थे 80 लाख रुपये के गहने
इससे पहले गुड़गाँव-दिल्ली एक्सप्रेस के निकट एक होटल में शादी समारोह के दौरान दुल्हन के 80 लाख रुपये मूल्य के सोने और हीरे के गहने चोरी हो गए थे। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात होटल लीला एम्बियंस में हुई थी और रविवार सुबह मामला पुलिस के संज्ञान में लाया गया था। पुलिस की प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई कि होटल के बॉलरूम से गहने से भरा बैग लापता हुआ है।
चोर ने थाली से उड़ा लिए थे चार लाख के गहने
ठीक ऐसा ही मामला राजस्थान के कोटा में अप्रैल में सामने आया था। ख़बरों के अनुसार, शादी में कन्यादान के समय दुल्हन पक्ष की तरफ़ से दूल्हे के पिता को गहनों की थाली दी गई, जिसमें सोने और चाँदी के चार लाख रुपये के गहने थे। रस्म के बाद दूल्हे के पिता ने थाली कुर्सी पर रख दी। थोड़ी ही देर में उसमें रखे सारे गहने गायब हो गए। संदिग्ध की फोटो सामने आई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।