ऐपल मैकबुक के पहले प्रोटोटाइप की होगी नीलामी, रिकॉर्ड टूटने की संभावना
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल के मैकबुक के पहले प्रोटोटाइप #M0001 को ऑनलाइन नीलाम किया जा रहा है। बता दें कि प्रोटोटाइप किसी भी वस्तु को बनाने से पहले बनाया गया उसका एक नमूना होता है, जिसे भविष्य में बनाए जाने वाले उत्पाद के बारे में सीखने, उसपर अनुभव पाने और उससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जानने के लिए बनाया जाता है। आइए जानते हैं कि मैकबुक प्रोटोटाइप की नीलामी कब और कहां है।
कहां है नीलामी?
ऐपल मैकबुक प्रोटोटाइप की ऑनलाइन नीलामी यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थित बोनहम्स नामक नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई है। यह ऐपल मैकबुक प्रोटोटाइप इस साल नीलामी में रिकॉर्ड स्थापित करने वाला तीसरा ऐपल का कंप्यूटर है। इससे पहले ऐपल-1 कंप्यूटर 9,45,000 डॉलर (लगभग 7.92 करोड़ रुपये) में और ऐपल लिसा-1 कंप्यूटर 8,82,000 डॉलर (लगभग 7.40 करोड़ रुपये) में बिका था। ऐसे में नीलामी घर का कहना है कि नीलामी में प्रोटोटाइप बिकने के रिकॉर्ड टूटने की संभावना है।
कब तक जारी है नीलामी?
नीलामी घर का अनुमान है कि यह मैकबुक प्रोटोटाइप 80,000 डॉलर से 1,20,000 डॉलर (67 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये) के बीच बिक सकता है। इस मैकबुक प्रोटोटाइप की नीलामी 13 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि इसका समापन 23 अक्टूबर को होगा। अगर आप मैकबुक #M0001 को खरीदना चाहते हैं तो नीलामी घर की आधिकारिक वेबसाइट www.bonhams.com पर जाकर ज्यादा से ज्यादा बोलियां लगाएं।
नीलामी घर द्वारा बेची गई मैकबुक से जुड़ी वस्तुएं
मैकबुक #M0001 से पहले नीलामी घर ने साल 2019 में एक अत्यंत दुर्लभ मैकबुक प्रोटोटाइप को 1,50,075 डॉलर (लगभग 1.25 करोड़ रुपये) में बेचा था। इसके बाद बोनहम्स ने साल 2021 में स्टीव जॉब्स और जेफ रस्किन द्वारा हस्ताक्षरित 128K मैकबुक के मदरबोर्ड को 1,32,049 डॉलर (लगभग 1.10 करोड़ रुपये) में बेचा था। फिर साल 2022 में नीलामी घर ने जॉब्स द्वारा इस्तेमाल किया गया मैकबुक SE 1,26,375 डॉलर (लगभग 1.06 करोड़ रुपये) में बेचा था।
पॉल एलन की ऐतिहासिक कलाकृतियों का संग्रह लगभग 84 करोड़ रुपये में बिका
पिछले महीने दिवंगत उद्योगपति पॉल गार्डनर एलन की ऐतिहासिक कलाकृतियों का संग्रह 'पुशिंग बाउंड्रीज: इनजेनिटी फ्रॉम द पॉल जी. एलन कलेक्शन' न्यूयॉर्क में स्थित क्रिस्टीज नीलामी घर द्वारा बेचा गया। नीलामी में शामिल एक वस्तु ऐपल-1 पर्सनल कंप्यूटर था, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख डॉलर से 8 लाख डॉलर (लगभग 4 करोड़ से 6 करोड़ रुपये) के बीच थी। हालांकि, यह इससे अधिक कीमत यानी 9,45,000 डॉलर (7 करोड़ से ज्यादा रुपये) में बिका।