अमेरिका: डॉक्टर ने एक बार में ही किया मरीज के सारे दांतों का इलाज, अब फंसा
अमेरिका के मिनसोटा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मरीज का कहना है कि वह अपने दांतों के इलाज के लिए डॉक्टर के पास गई थी, जिसने पहली बार में ही उसके 8 दांतों में कैप लगाएं, 4 संक्रमित दांतों को हटा दिया और 20 दांतों में फिलिंग कर दी। एक बार में ही सभी दांतों का उपचार करने की वजह से मरीज ने डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिनियापोलिस निवासी कैथलीन विल्सन ने मोल्ड्रेम फैमिली डेंटिस्ट्री के डॉ केविन मोल्ड्रेम के खिलाफ इलाज में लापरवाही बरतने का मुकदमा दायर किया है। इसके अलावा कैथलीन ने मोल्ड्रेम पर उन्हें एनेस्थीसिया की ज्यादा मात्रा में खुराक देने और इसे गलत साबित करने के लिए मेडिकल रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का भी आरोप लगाया है। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया मांगने पर डॉ मोल्ड्रेन ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।
कैथलीन ने की हर्जाने की मांग
मोल्ड्रेम द्वारा कैथलीन के दांतों पर किए गए लापरवाही वाले काम को सुधारने के लिए कैथलीन को दूसरे डॉक्टर के पास जाना पड़ा था। दांतों के इलाज के लिए हुए खर्चों के अलावा कैथलीन को दर्द, परेशानी और शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ा, इसलिए उन्होंने लगभग 42 लाख रुपये हर्जाने की मांग की है। दूसरी तरफ कैथलीन के वकील ने मोल्ड्रेम और अन्य डॉक्टरों के मेडिकल रिकॉर्ड की समीक्षा के लिए फ्लोरिडा के डॉ एवरम गोल्डस्टीन को नियुक्त किया।
विशेष डॉक्टर ने की कैथलीन के इलाज की समीक्षा
डॉ गोल्डस्टीन ने बताया, "कैथलीन के लगभग हर दांत में सड़न थी, जो काफी दुर्लभ है। ऐसे में मोल्ड्रेम ने एक ही दौरे में उनके सभी दांतों का इलाज कर दिया, लेकिन उनका यह प्रयास कैथलीन की समस्याओं को ठीक करने में असफल रहा। एक बार में मरीज के मुंह के हर दांत का इलाज करना संभव नहीं है। इसके अलावा मोल्ड्रेम ने कैथलीन को 960 मिलीग्राम एनेस्थीसिया की खुराक दी, जो मान्य मात्रा से ज्यादा है।"
हद से ज्यादा हुआ उपचार- गोल्डस्टीन
डॉ गोल्डस्टीन के मुताबिक, मरीजों के पास दांतों के इलाज और उपचार की एक सीमित क्षमता होती है। ऐसे में कैथलीन के दांतों पर हुए हद से ज्यादा उपचार के कारण उन्होंने भावनात्मक रूप से काफी कुछ सहा है। उन्होंने कहा कि अगर कैथलीन के सभी दांत निकालकर उनके जगह पर प्रत्यारोपण करना पड़े तो पहले का इलाज और पैसा सब खराब हो जाएगा। इसके साथ ही यह प्रक्रिया उनकी भावनाओं को भी प्रभावित करेगी।