अमेरिका: व्यक्ति ने अपनी शादी से एक दिन बाद खरीदा लॉटरी टिकट, जीते 8.22 करोड़ रुपये
अमूमन लोग अपनी शादी के 1 दिन बाद सारी व्यवस्थाओं को समाप्त करने के चक्कर में व्यस्त रहते हैं, लेकिन अमेरिका के एक व्यक्ति ने लॉटरी की टिकट खरीदने के लिए इसी दिन को निर्धारित किया। फिर जब नए वैवाहिक जोड़े ने लॉटरी के टिकट को स्क्रैच किया तो वे हैरान रह गए क्योंकि इसके जरिए उन्होंने 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 8.22 करोड़ रुपये जीते। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
व्यक्ति ने स्थानीय लॉटरी की दुकान से खरीदा था टिकट
लिविंगस्टन काउंटी के 57 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति ने मिशिगन लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि उसने अपना डायमंड्स एंड पर्ल्स स्क्रैच-ऑफ लॉटरी टिकट वेस्ट हाईटन लेक ड्राइव पर प्रुडेनविले ई-जेड मार्ट से खरीदा था। उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपनी शादी के अगले दिन टिकट खरीदा और अपनी पत्नी को स्क्रैच करने के लिए दिया। फिर जब उसने 1 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि का बताया तो हम हैरान रह गए।
जोड़े ने लॉटरी मुख्यालय से ली 5.75 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि
व्यक्ति ने मीडिया को बताते हुए कहा कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशों को बार-बार पढ़ा कि हम वास्तव में जीत गए। यह हमारे लिए एक रोमांचक दिन रहा। इसके बाद नवविवाहित ने अपना 1 मिलियन डॉलर का पुरस्कार लेने के लिए लॉटरी मुख्यालय का दौरा किया, जहां से उन्हें 693,000 डॉलर यानी 5.75 करोड़ रुपये की एकमुश्त राशि मिली। जोड़े का कहना है कि वह पुरस्कार राशि को इन्वेस्ट करेगें।
सफाईकर्मी को मिला खोया हुआ लॉटरी टिकट और खुल गई मालिक की किस्मत
अमेरिका के मैसाचुसेट्स के खलील सूसा नामक व्यक्ति ने बताया कि उसके घर के सफाईकर्मी को एक लॉटरी टिकट मिला, जो उन्होंने महीनों पहले खरीदा था। हालांकि, यह देखने से पहले कि वह विजेता है या नहीं, टिकट खो गया। उन्होंने बताया कि उनके घर के सफाईकर्मी को कई महीनों बाद एक फूलदान में यह लॉटरी टिकट मिला और उसने यह टिकट खुद रखने के बजाय उन्हें दे दी। इसके जरिए खलील एक लाख डॉलर (लगभग 83 लाख रुपये) जीता।
धोखाधड़ी के मैसेज समझकर 1 करोड़ की लॉटरी को नजरअंदाज कर रहा था जोड़ा
इससे पहले अमेरिका के एक जोड़े के 1 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने का मामला सामने आया था। जेम्स और उनकी पत्नी सैली ब्रिग्स की लॉटरी 3 अगस्त को निकली थी और तब से उन्हें कपंनी की तरफ से लगातार ईमेल किए जा रहे थे। पहले तो उन्होंने इसे धोखाधड़ी समझा, लेकिन एक महीने में 4 बार ईमेल आने के बाद उन्होंने इस पर ध्यान दिया। जब उन्होंने ईमेल खोला तो 1 करोड़ रुपये की लॉटरी निकलने का पता चला।