
अमेरिका: महिला को मिला अच्छे काम का फल, निकली करोड़ों रुपये की लॉटरी
क्या है खबर?
'अच्छे काम का नतीजा अच्छा ही होता है।' अभी तक आपने यह कहावत सिर्फ सुनी ही होगी, लेकिन आज हम आपको इसका एक उदाहरण भी बता देते हैं।
अमेरिका निवासी एक महिला ने किसी दूसरे का भला किया और कुछ ही देर में वह करोड़पति बन गई।
दरअसल, महिला ने दूसरे ग्राहक के किराने के सामान का भुगतान करके कुछ अच्छे कर्म किए, जिसके कुछ ही देर बाद उसने 1.24 करोड़ रुपये की लॉटरी जीत ली।
मामला
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्जीनिया के पीटर्सबर्ग में रहने वाली ब्रियाना मिल्स एक किराने की दुकान में थीं, जब उन्होंने देखा कि एक ग्राहक को अपने सामान का भुगतान करने में कुछ दिक्कत हो रही थी।
ऐसे में उन्होंने ग्राहक की मदद के लिए खुद ही उसके सामान का भुगतान कर दिया।
इस मदद के कुछ देर बाद ही ब्रियाना ने एक लॉटरी टिकट खरीदी, जिसमें उनकी किस्मत खुल गई और वह 1.24 करोड़ रुपये की मालकिन बन गईं।
बयान
ब्रियाना ने क्या कहा?
ब्रियाना ने वर्जीनिया लॉटरी के अधिकारियों से बताया, "मैं चेस्टर में वॉलनट ड्राइव पर 7-इलेवन स्टोर में थीं, जब मैंने दूसरे ग्राहक के किराने के सामान का भुगतान किया था। इसके बाद जब स्टोर में मेरा नंबर आया तो मैंने एक स्क्रैच-ऑफ लॉटरी टिकट भी खरीद लिया।"
उन्होंने कहा, "लॉटरी टिकट खरीदकर जब मैंने उसे स्क्रैच किया तो मैं 1.24 करोड़ रुपये जीतकर करोड़पति बन गई। यह शायद दूसरे ग्राहक के लिए भुगतान करने का ही अच्छा नतीजा है।"
बयान
ब्रियाना ने इंद्रधनुष के साथ खींची लॉटरी की तस्वीर
ब्रियाना ने आगे कहा, "जैसे ही मैंने लॉटरी जीतने का खुलासा किया वैसे ही मैंने आसमान में एक इंद्रधनुष भी देखा, जो बेहद खूबसूरत था। इसके बाद मैंने इंद्रधनुष के सामने अपने लॉटरी टिकट की एक तस्वीर भी खींची।"
आपको बता दें कि ब्रियाना अपनी जीती हुई लॉटरी पुरस्कार से काफी खुश हैं, लेकिन फिलहाल उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह यह राशि कहां खर्च करेंगी।
अन्य मामला
कॉफी पीने के लिए रुके दंपति की यूं चमकी किस्मत
हाल ही में अमेरिका के एक दंपति कॉफी ब्रेक के दौरान करोड़ों रुपये की लॉटरी जीतकर मालामाल हो गए है।
लुइसविले निवासी जोसलीन बोनिला और उनके पति अपने घर लौट रहे थे कि तभी वे केव रन लेकमार्ट में कॉफी पीने के लिए रुके।
इस दौरान उन्होंने एक लॉटरी टिकट भी खरीद ली और जब उन्होंने इसे स्क्रैच किया तो वे 1.87 करोड़ रुपये जीत गए।
इसके बाद टैक्स काटकर उन्हें कुल 1.33 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।