
अमेरिका: किताब फटने पर पैसे नहीं पालतू जानवरों की तस्वीरें मांग रही यह लाइब्रेरी
क्या है खबर?
दुनियाभर में लोग जानवरों को अपने परिवार के सदस्यों की तरह पालते हैं। कुत्ते, बिल्ली और खरगोश जैसे नन्हें जानवरों की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और उनके प्यारे चेहरे सभी का मन मोह लेते हैं।
इसी कड़ी में पालतू जानवरों से अपना प्रेम दर्शाते हुए अमेरिका की एक लाइब्रेरी ने एक अनोखी योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत लोग अपनी फटी हुई किताबों के बदले पैसों की जगह पालतू जानवर की एक प्यारी-सी तस्वीर दिखा सकते हैं।
मामला
किताब को नुकसान पहुंचाने वाले जानवर की दिखाएं तस्वीर, माफ होगा शुल्क
अमेरिका के विस्कॉन्सिन स्थित 'मिडलटन पब्लिक लाइब्रेरी' अपने पाठकों को एक 'अन-'बिल्ली'-वेबल' प्रस्ताव दे रही है।
इसके तहत पाठक किसी किताब के फट जाने पर शुल्क देने के बजाए किसी पालतू जानवर की तस्वीर दिखा सकते हैं।
हालांकि, इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि तस्वीर उस जानवर की हो, जिसने किताब को नुकसान पहुंचाया है।
भले ही किसी क्षतिग्रस्त किताब के लिए उन पर पैसे बकाया हों, लोग यहां जानवर की तस्वीर दिखाकर किताबें पढ़ सकते हैं।
लाइब्रेरी
किताबें पालतू जानवरों को स्वादिष्ट लगती हैं- लाइब्रेरी
मिडलटन पब्लिक लाइब्रेरी ने 29 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में कहा, 'हम समझते हैं कि लाइब्रेरी की किताबें पालतू जानवरों और छोटे बच्चों को स्वादिष्ट लग सकती है, इसलिए मिडलटन पब्लिक लाइब्रेरी ने क्षतिग्रस्त किताबों के लिए एक नई नीति का अनावरण किया है।'
लाइब्रेरी ने एक कुत्ते के इमोजी के साथ लिखा, 'किताब के भुगतान के बदले में हम आपको प्यारे अपराधी की तस्वीर जमा करने का विकल्प देना चाहते हैं।"
कुत्ते
अब तक 4 पाठक उठा चुके हैं इस योजना का लुफ्त
जब से इस नीति की घोषणा की गई है, तब से 4 पाठक इसका लाभ उठा चुके हैं। सबसे पहले डेजी नामक कुत्ते ने 'द गेस्ट' नाम की किताब फाड़ी थी।
वहीं दूसरे और तीसरे नंबर पर क्विक और वार्ड नामक कुत्ते थे, जिन्होंने अपने मालिकों की उधार ली हुई किताबें चबा डाली थीं।
चौथे नंबर पर शरारती स्काई था, जिसने 'आयरन फ्लेम' नामक किताब फाड़ी थी।
इन सभी किताबों के शुल्क के बदले कुत्तों की तस्वीरें दिखाई गई थीं।
प्रेरणा
अन्य लाइब्रेरी से ली इस नीति को शुरू करने की प्रेरणा
क्लार्क ने बताया, "अब तक हमारे सभी शरारती अपराधी कुत्ते रहे हैं, लेकिन हम जानवरों की विविधता की प्रतीक्षा कर रहे हैं।"
यह फैसला यह देखते हुए लिया गया है कि लाइब्रेरी में आम तौर पर 1 महीने में 2 क्षतिग्रस्त किताबें देखने को मिलती ही हैं।
क्लार्क ने बताया कि उन्होंने इस नीति को शुरू करने की प्रेरणा मैसाचुसेट्स की एक अन्य लाइब्रेरी से ली है, जो बिल्लियों की तस्वीरों के बदले किताबों का शुल्क माफ करती है।
जानकारी
किताब खोने या लौटाने में देरी होने पर भरना होगा शुल्क
मिडलटन पब्लिक लाइब्रेरी के कर्मचारियों का कहना है कि वे केवल किताबों के क्षतिग्रस्त होने पर ही पालतू जानवरों की तस्वीरें स्वीकार करते हैं। हालांकि, अगर लोगों से किताब लौटाने में देरी हो जाए या किताब खो जाए तो उन्हें शुल्क देना होगा।
अन्य नीति
मैसाचुसेट्स की लाइब्रेरी में बिल्लियों की तस्वीर दिखाकर माफ करा सकते हैं शुल्क
आपको बता दें कि अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य स्थित वॉर्सेस्टर पब्लिक लाइब्रेरी भी अपने पाठकों को शुल्क के बजाए बिल्लियों की प्यारी तस्वीरें दिखाने का मौका दे रही है ।
यहां आप किताब के खो जाने, लौटने में देरी होने या क्षतिग्रस्त हो जाने पर पैसों के बजाए अपनी या किसी की पालतू बिल्ली की तस्वीर दिखा सकते हैं।
इस लाइब्रेरी ने यह नीति लोगों को लाइब्रेरी आकर किताबें पढ़ने का प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की है।