तमिलनाडु: चोर ने चोरी करने के बाद छोड़ा माफीनामा, सामान लौटाने का भी वादा किया
तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक सेवानिवृत्त शिक्षक के घर में चोरी करने के बाद चोर ने न केवल माफीनामा छोड़ा, बल्कि चोरी किए गए सामान को एक महीने के अंदर वापिस करने का भी वादा किया । यह घटना तब घटी, जब घर के मालिक और उनकी पत्नी अपने बेटे से मिलने के लिए चेन्नई गए हुए थे। आइए पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है मामला?
बीती 17 जून को 79 वर्षीय सेवनिवृत्त शिक्षक चिथिराई सेल्विन और उनकी पत्नी अपने बेटे से मिलने के लिए चेन्नई के लिए निकल गए थे। दंपति ने अपनी अनुपस्थिति में समय-समय पर घर की सफाई के लिए एक घरेलू सहायिका सेल्वी को काम पर रखा हुआ था, जो बीती 26 जून को सेल्विन के घर गई तो उसने देखा कि वहां का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। इसके बाद उसने सेल्विन को तुरंत सूचित किया।
घर से चोरी हुए 60,000 रुपये, सोने के आभूषण और चांदी की पायल
सेल्वी के बताने के बाद सेल्विन और उनकी पत्नी अपने घर पहुंचे। इसके बाद जब उन्होंने घर को देखा तो पाया कि उनके 60,000 रुपये, सोने के आभूषण और एक जोड़ी चांदी की पायल चोरी हुई है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया, जिन्हें घर की तालाशी करने के बाद चोर द्वारा छोड़ा गया एक माफीनामा मिला और उसमें एक महीने के अंदर चोरी की गई चीजों को वापिस लौटाने की भी बात लिखी थी।
चोर ने माफीनामा में चोरी करने का भी बताया कारण
चोर के माफीनामा में यह भी लिखा था, 'मेरे घर में किसी की तबीयत ठीक नहीं है, जिस कारण मैं ऐसा कर रहा हूं।' हालांकि, पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह की एक घटना पिछले साल केरल के पलक्कड़ से सामने आई थी, जहां सोने का हार चुराने वाले चोर ने भी माफीनामा छोड़ा था और हार को बेचकर आए पैसों को वापस कर दिया था।
चोरी का सामान ले जाने में मदद के लिए चोरों ने बुलाई पुलिस
पिछले साल अमेरिका में फ्लेरिडा के पोइनसियाना में दंपति चोर एक बंद घर को देखकर उसमें चोरी करने के लिए पहुंच थे। दोनों ने मिलकर वहां से कई चीजें इकट्ठा कर लीं, लेकिन जब चोरी का सामान ज्यादा हो गया तो उन्होंने मदद के लिए पुलिस को कॉल लगा दिया। इसके बाद चोरों ने तुरंत कॉल काट दिया था, लेकिन पुलिस को अजीब लगा तो उन्होंने कॉल वाली जगह का पता लगाकर चोरों को पकड़ लिया।