LOADING...
न्यूयॉर्क में नीलाम हुई 400 साल पुरानी बाइबिल, लाखों में लगी इस धार्मिक ग्रंथ की कीमत
400 साल पुरानी बाइबिल हुई नीलामी

न्यूयॉर्क में नीलाम हुई 400 साल पुरानी बाइबिल, लाखों में लगी इस धार्मिक ग्रंथ की कीमत

लेखन सयाली
Dec 10, 2025
11:02 am

क्या है खबर?

बाइबिल ईसाइयों का धार्मिक ग्रंथ है, जिसमें उनके धर्म के नियम, कहानियां, सिद्धांत, भविष्यवाणी और इतिहास लिखा है। हर साल 10 करोड़ से ज्यादा बाइबिल छापी और विश्व स्तर पर वितरित की जाती हैं। हालांकि, ऐतिहासिक बाइबिल खास महत्व रखती हैं और संग्राहक उनकी खोज में लगे रहते हैं। अब 400 साल पहले छापी गई एक बाइबिल की नीलामी हुई है, जो लाखों की कीमत पर बिकी है। आइए इसके विषय में विस्तार से जानते हैं।

नीलामी

कब और कहां हुई इसकी नीलामी?

इस दुर्लभ बाइबिल को न्यूयॉर्क स्थित डगलबी स्टीफेंसन नाम के नीलामीघर ने बेचा है। नॉरफोक के पुरातन पुस्तक विक्रेता साइमन फिंच ने इसे खरीदा है और नया घर दिया है। यह 27 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत पर नीलाम हुई है, जो इसकी अनुमानित कीमत से 5 गुना ज्यादा है। इस बाइबिल की खासियत यह है कि इसे 1611 में राजा जेम्स के लिए तैयार किया गया था। हालांकि, एक त्रुटि के कारण इसे खारिज कर दिया गया था।

बाइबिल

छोटी-सी गलती की वजह से खारिज हुई थी यह बाइबिल

इसको 'ही संस्करण' नाम से जाना जाता है, जिसका कारण है इसमें हुई गलत छपाई। डगलबी स्टीफेंसन की विशेषज्ञ कोरली थॉमसन ने कहा, "बाइबिल का यह अंग्रेजी अनुवाद 1604 में राजा जेम्स द्वारा करवाया गया था और यह 7 साल की परियोजना थी, जिसमें देश के लगभग 50 प्रमुख विद्वान शामिल थे।" इसे 1611 में छापा गया, जिसकी कुछ प्रतियों में 'शी' की जगह 'ही' छप गया। इन गलत छपाई वाली प्रतियों में से ही एक नीलाम हुई है।

Advertisement

मांग

कुछ ही घंटों में दोगुनी हो गई थी बाइबिल की कीमत

इस बाइबिल में मानचित्र नहीं है और इसका टाइटल पेज भी गायब है। इसके चलते नीलामीघर ने इसकी कीमत 2 से 4 लाख रुपये के बीच ही तय की थी। हालांकि, इन कमियों के बावजूद भी यह दुनिया भर से लोगों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही। कैटलॉग जारी होने के कुछ ही घंटों के अंदर दुनिया भर से लोग इसे खरीदने में दिलचस्पी दिखाने लगे थे और इसकी शुरूआती बोली बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी गई थी।

Advertisement

फिंच

फिंच यह बाइबिल खरीदकर हैं बहुत खुश

इस बाइबिल को खरीदने वाले फिंच नॉरफोक से इसकी गुणवत्ता की जांच करने के लिए न्यूयॉर्क गए थे। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैंने नीलामी से पहले इसे देखने और ठीक से जांचने का फैसला किया। जो मैंने देखा, उससे मैं बहुत खुश हुआ।" उन्होंने बताया कि यह एक बहुत अच्छी प्रति है, जिसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है। फिंच को इसके लिए इतने पैसे खर्च करने पर कोई खेद नहीं है।

Advertisement