अमेरिका: 71 साल की महिला बनीं मिस टेक्सास प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वालीं सबसे उम्रदराज प्रतियोगी
कुछ महिलाएं अपनी त्वचा की देखभाल और स्वस्थ जीवनशैली के कारण उम्र बढ़ने के बाद भी बेहद जवान दिखाई देती हैं। ऐसे ही अमेरिका की रहने वाली एक महिला का सौंदर्य उन्हें कई उंचाइयां हासिल करने में मदद कर रहा है। दरअसल, टेक्सास की रहने वाली मारिसा टीजो नामक महिला ने 71 साल की उम्र में 'मिस टेक्सास' प्रतिस्पर्धा में भाग लिया है। अब वे इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाली सबसे उम्रदराज प्रतियोगी बन गई हैं।
टीजो ने इस सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेकर रचा इतिहास
इस सप्ताह के अंत में टीजो और 74 अन्य महिलाओं ने टेक्सास के ह्यूस्टन की प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में 22 जून को एरिएना वेयर नामक महिला को विजेता का ताज पहनाया गया था। हालांकि, टीजो ने पूरी प्रतियोगिता के दौरान खूब सुर्खियां बटोरीं और उन्होंने मिस टेक्सास में भाग लेने वाली सबसे उम्रदराज प्रतियोगी के रूप में इतिहास रच दिया। अब टीजो ने इंस्टाग्राम का सहारा लेकर अपने इस अनुभव की कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
टीजो अपने प्रयास से अन्य महिलाओं को करना चाहती हैं प्रेरित
उन्होंने प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए कहा, "मिस टेक्सास प्रतिस्पर्धा में एक प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लेकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह एक नया और अविश्वसनीय अनुभव था।" टीजो ने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसा करके महिलाओं को अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए प्रेरित कर सकुंगी और यह सिद्ध कर सकुंगी की सुंदरता उम्र से नहीं मापी जाती।"
टीजो ने किया अपने प्रायोजकों और प्रशंसकों का धन्यवाद
प्रतियोगिता के दौरान कई लोगों ने टीजो का हौंसला भी बढ़ाया। उन्होंने उनके विभिन्न प्रायोजकों और प्रशंसकों के समर्थन के बारे में भी जानकारी साझा की। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, 'मेरे सभी प्रायोजकों को धन्यवाद। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके सभी उदार दान ने मिस टेक्सास में मेरी भागीदारी को संभव बनाया है।' उन्होंने आगे कहा, 'अब सभी महिलाओं के पास ताकत और सुंदरता का एक नया चरण है।'
नियमों में बदलाव के कारण टीजो ले सकीं इस प्रतियोगिता में भाग
पिछले साल के अंत में मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता ने अपने नियमों में कुछ बदलाव किए थे, जिसके तहत 1958 में लगाई गई आयु सीमा को हटा दिया गया था। इस साल से यह प्रतियोगिता केवल 18 से 28 वर्ष की आयु के बीच की महिलाओं तक सीमित नहीं है। इसके चलते ही टीजो को 71 की आयु के बाद भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का मौका मिल सका है।