अमेरिका: भाई पर पानी फेंकने पर शख्स गिरफ्तार, हो सकती है 30 साल की जेल
अमेरिका के फ्लोरिडा से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर 64 वर्षीय डेविड शेरमैन पॉवेलसन ने छोटी सी बात पर अपने बड़े भाई (अज्ञात) पर दो गिलास पानी फेंक दिया। इसके बाद डेविड के बड़े भाई ने पुलिस को फोन करके अपनी जान खतरे में बताते हुए उसे तुरंत बुला लिया। अब यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है, जिसके बाद उस पर 30 साल की जेल की सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है।
क्या है पूरा मामला?
ली काउंटी निवासी डेविड और उनके बड़े भाई बुधवार को बैठकर खाना खा रहे थे। इस बीच दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई कि डेविड ने अपने भाई की फ्रिज में रखी लाइम पाइ पेस्ट्री खा ली थी। देखते-देखते बहस बढ़ने लगी तो डेविड ने भाई को शांत करने के लिए उन पर दो गिलास पानी फेंक दिया। इसके बाद गुस्साए भाई ने अपनी जान खतरे में बताकर पुलिस को बुला लिया।
पीड़ित भाई ने डेविड पर लगाए गंभीर आरोप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इतनी छोटी सी बात पर शुरू हुए इस झगड़े के बावजूद डेविड पर मामले में गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। डेविड पर प्रथम श्रेणी का हिंसक हमला करने की धारा लगाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य कानून के तहत इस धारा के तहत डेविड को 30 साल की जेल और हजारों डॉलर तक के जुर्माने की सजा सुनाई जा सकती है।
क्या कहता है कानून?
हिंसक हमले की धारा तब लागू होती है जब कोई इंसान नुकसान पहुंचाने के इरादे से किसी अन्य इंसान को जानबूझकर बड़ी शारीरिक क्षति पहुंचाता है या फिर किसी को हमेशा के लिए अपाहिज बना देता है। इसमें कई प्रकार की गंभीर चोट भी लगती हैं। राज्य में हिंसक हमला सामान्य रूप से दूसरी श्रेणी का अपराध है, लेकिन यदि पीड़ित की उम्र 65 वर्ष से ज्यादा है तो इसे पहली श्रेणी के अपराध में बदल दिया जाता है।
अभी आगे की कार्रवाई तय नहीं
इस मामले में पीड़ित भाई को डेविड के आक्रमक व्यवहार से यह डर लगा था कि उसे शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा सकता है या फिर मार दिया जा सकता है। हालांकि, डेविड ने अपने बड़े भाई पर सिर्फ पानी फेंका था और उसे शारीरिक तौर पर हानि नहीं पहुंचाई थी। इस वजह से कोर्ट की तरफ से डेविड को जमानत दी जाएगी या नहीं, यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।