स्पेन: 12 भाई-बहनों की कुल उम्र 1,058 साल, सबसे ज्यादा संयुक्त उम्र का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्या है खबर?
दुनिया की अनोखी चीजों, कारनामों और उपलब्धियों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाता है, जिनमें से कुछ रिकॉर्ड कुदरती ही बन जाते हैं।
स्पेन में रहने वाले एक परिवार के 12 भाई-बहनों ने सबसे ज्यादा संयुक्त उम्र का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसमें सात भाई और पांच बहनें शामिल हैं।
सभी भाई-बहनों की उम्र को जोड़ दिया जाए तो वो 1,058 साल और 249 दिन के हो चुके हैं।
उम्र
सभी भाई-बहनों की उम्र 76 से लेकर 98 साल के बीच
हर्नांडेज पेरेज परिवार के 12 भाई-बहन मोया शहर के ग्रैन कैनरिया में पैदा हुए और अभी भी वहीं रह रहे हैं। सभी भाई-बहनों की उम्र 76 साल से लेकर 98 साल के बीच में है और कुल उम्र 1,000 साल से भी ज्यादा हो चुकी है।
सबसे बड़े भाई जोस हर्नांडेज आने वाले दिसंबर महीने में 98 साल के हो जाएंगे, वहीं सबसे छोटे भाई लुइस हर्नांडेज अप्रैल में 76 साल के हो चुके हैं।
रिकॉर्ड
भाई-बहनों ने तोड़ा पाकिस्तानी परिवार का पिछला रिकॉर्ड
पेरेज परिवार के इन भाई-बहनों ने जून में एक अखबार में 12 भाई-बहनों के मिलकर 1,000 साल से अधिक जिंदा रहने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली खबर पढ़ी थी।
इसके बाद उन्होंने अपनी-अपनी उम्र पर गौर किया और जोड़कर देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने एक विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
हर्नांडेज पेरेज भाई-बहनों ने पाकिस्तान के डी क्रूज परिवार के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा है, जिनकी उम्र दिसंबर, 2020 तक 1,042 साल और 315 दिन थी।
बॉन्ड
परिवार के बीच है कमाल की बॉन्डिंग
रिकॉर्ड बनाने के बाद हर्नांडेज पेरेज परिवार के भाई-बहनों ने कहा, "इतने भाई-बहनों के साथ रहने की सबसे अच्छी बात होती है कि हमारे पास हमेशा एक साथी जरूर होता है। हमने कभी अकेलापन महसूस नहीं किया। हमने पूरा बचपन एक साथ गुजारा है। स्कूल, खेलना, काम सब कुछ मिल-जुल कर किया।"
उन्होंने आगे कहा कि वो हमेशा एक-दूसरे की मदद करते हैं, एक-दूसरे से प्यार करते हैं और सबका ख्याल रखते हैं।
अन्य रिकॉर्ड
चार बहनों ने बनाया था सबसे लंबी उम्र तक जीने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इससे पहले अमेरिका में रहने वाली चार बहनों ने मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। उनकी कुल उम्र 389 साल और 197 दिन थी।
अलग-अलग उम्र की बात करें तो आर्लोवीन जॉनसन ओवरस्केई (101), मार्सिन जॉनसान स्कली (99), डोरिस जॉनसान गौदिनीर (96) और ज्वेल जॉनसन बेक (93) की हो चुकी हैं।
अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में रहने के बावजूद चारों बहनें हर साल गर्मियों में एक बार जरूर मिलती हैं।