जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ 2-1 से टी-20 सीरीज जीती। अब दोनों देशों के बीच 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। टी-20 सीरीज जीतने के बाद मेजबान टीम आत्मविश्वास से भरी होगी। दूसरी तरफ टी-20 सीरीज में अच्छी चुनौती पेश करने वाली आयरिश टीम पहला मैच जीतकर सीरीज की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
बराबरी पर रहा है आपसी मुकाबला
वनडे प्रारूप में दोनों टीमों के बीच अब तक कड़ी टक्कर देखने को मिली है। जिम्बाब्वे और आयरलैंड क्रिकेट टीम अब तक 16 वनडे मैचों में आपस में भिड़े हैं और दोनों ने सात-सात मैच जीते हैं। इनके अलावा एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है जबकि 2007 में खेला गया एक वनडे टाई पर समाप्त हुआ था। दोनों टीमें आखिरी बार 2021 में वनडे सीरीज खेली थी, जो 1-1 से ड्रा रही थी।
ऐसी हो सकती है जिम्बाब्वे की संभावित एकादश
जिम्बाब्वे की ओर से गैरी बैलेंस पर सबकी नजरें रहने वाली है, जिन्होंने टी-20 सीरीज में एक मैच में 30 रन बनाए थे। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज बैलेंस अब वनडे में भी जिम्बाब्वे की जर्सी में नजर आ सकते हैं। उनके अलावा कप्तान एर्विन से भी टीम को अच्छी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: क्लाइव मंडंडे (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), रयान बर्ल, गैरी बैलेंस, इनोसेंट कैया, सीन विलियम्स, वेस्ली मधेवेरे, तेंदाई चतारा, रिचर्ड नगारवा, ल्यूक जोंगवे और ब्रैड इवांस।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने पिछले साल वनडे में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए आठ मैचों में 33.87 की औसत से 271 रन बनाए थे। रयान बर्ल ने पिछले साल 20.9 की औसत से 10 विकेट लिए और बल्ले से 204 रन बनाए थे। आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर ने पिछले साल 76.80 की औसत से 384 रन बनाए। गेंदबाजी विभाग में ऑफ स्पिनर एंडी मैकब्रिन शानदार रहे थे। उन्होंने 2022 में छह मैचों में 11 विकेट झटके थे।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है आयरलैंड की टीम
आयरलैंड की टीम अनुभवी पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबर्नी की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। इनके अलावा 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल कमाल कर सकते हैं। संभावित एकादश: पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी (कप्तान), एंडी मैकब्राइन, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलनी, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, मार्क अडायर और ग्राहम ह्यूम।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: लोरकन टकर और क्लाइव मंडंडे। बल्लेबाज: हैरी टेक्टर (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, क्रेग एर्विन और एंडी बालबर्नी। ऑलराउंडर्स: रयान बर्ल और कर्टिस कैम्फर (उपकप्तान)। गेंदबाज: जोशुआ लिटिल, रिचर्ड नगारवा और तेंदाई चतारा। आयरलैंड बनाम जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मुकाबला 18 जनवरी (बुधवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से फैन कोड एप पर लाइव देखा जा सकता है।