जिम्बाब्वे ने तीसरे टी-20 में आयरलैंड को हराकर 2-1 से जीती सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
हरारे में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को चार विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली है। आयरलैंड क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए नौ विकेट खोकर 141 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे ने कप्तान क्रेग एर्विन के अर्धशतक (54) और रयान बर्ल की 11 गेंदों में नाबाद 30 रन की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
टॉस हारकर पहले खेलते हुए आयरलैंड ने 19 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद हैरी टेक्टर और कर्टिस कैम्फर ने अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को संभालने का प्रयास किया। टेक्टर ने अंत तक अच्छी पारी खेलकर टीम का स्कोर 140 के पार पहुंचा दिया। जवाब में जिम्बाब्वे ने धीमी शुरुवात की और पॉवरप्ले के बाद 38/1 का स्कोर बनाया। कप्तान एर्विन ने अर्धशतक लगाया और अंतिम ओवरों में बर्ल ने जीत दिला दी।
अर्धशतक से चूके टेक्टर
जब आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 11 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खो दिया था, तब हैरी टेक्टर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में उम्दा पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टेक्टर ने 38 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 47 रन बनाए। टेक्टर के अब 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 914 रन बना लिए हैं। वह आयरलैंड की ओर से सबसे छोटे प्रारूप में छठे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं।
एर्विन ने खेली कप्तानी पारी
नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए एर्विन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों में छह चौकों की मदद से 54 रन बनाए। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सातवां अर्धशतक है। वह जिम्बाब्वे की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 59 मैचों में 22.40 की औसत और की स्ट्राइक रेट से 1,232 रन हो गए हैं। वह सिकंदर रजा (1,259) के करीब पहुंच गए हैं।
बर्ल चुने गए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी के लिए बर्ल ने 11 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। इससे पहले बर्ल ने गेंदबाजी में दो विकेट (2/28) लिए थे। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुनाा गया। बर्ल ने पूरी सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। उन्होंने सीरीज में बल्ले से 53 रन बनाए और गेंदबाजी में सात विकेट लिए।