आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर कौन हैं? जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शतक लगाया।
उन्होंने जीत के लिए मिले 361 रनों का पीछा करते हुए 108 रनों की पारी खेली। उनके शतक के बावजूद मेजबान आयरलैंड एक रन से हार गई।
टेक्टर तीन मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
उनके वनडे करियर के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड
टेक्टर ने सीरीज में लगाए दो शतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी टेक्टर की शानदार फॉर्म लगातार जारी है।
कीवी टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने अपनी 108 रनों की पारी के दौरान सात चौके और पांच छक्के लगाए। वह मिचेल सैंटनर की गेंद पर आउट हो गए थे।
पहले वनडे में उन्होंने 113 रनों की पारी खेली थी।
तीन मैचों की सीरीज में टेक्टर ने 75 की औसत और दो शतकों की मदद से सर्वाधिक 225 रन बनाए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
तीसरे वनडे में टेक्टर ने पॉल स्टर्लिंग के साथ मिलकर 179 रन जोड़े। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में आयरिश बल्लेबाजों की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। विशेष रूप से यह वनडे क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए उनकी छठी सबसे बड़ी साझेदारी है।
आयरलैंड बनाम भारत
हाल ही में भारत के खिलाफ भी प्रभावित कर चुके हैं टेक्टर
सफेद गेंद वाले क्रिकेट में टेक्टर आयरलैंड के लिए निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज बनकर उभरे हैं।
हाल ही में समाप्त हुई न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से ठीक पहले, भारत के खिलाफ हुई घरेलू टी-20 सीरीज में भी अपनी छाप छोड़ी थे।
उन्होंने दो मैचों में क्रमशः 64* और 39 रन बनाए।
2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले टेक्टर ने आयरलैंड के लिए अब तक 57 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
अंतरराष्ट्रीय करियर
अब तक ऐसा रहा है टेक्टर का अंतरराष्ट्रीय करियर
22 वर्षीय टेक्टर ने अब तक 23 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 47.10 की औसत से रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
वहीं अब तक टेक्टर ने 34 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आयरिश टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 26.79 की औसत से 643 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान वह 64* के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं।
आंकड़े
वनडे सुपर लीग में तीसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं टेक्टर
टेक्टर ICC विश्व कप वनडे सुपर लीग 2020-22/23 में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस अवधि में अब तक 21 वनडे मैचों में 50.35 की उम्दा औसत और दो शतकों की मदद से 856 रन बना लिए हैं।
उनसे आगे इस सूची में सिर्फ बाबर आजम (1,083) और स्टर्लिंग (916) हैं।
वह ICC की ताजा बल्लेबाजों की रैंकिंग में 34वें पायदान पर मौजूद हैं।