LOADING...
भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और मंगेतर धनश्री वर्मा की हुई शादी

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और मंगेतर धनश्री वर्मा की हुई शादी

लेखन Neeraj Pandey
Dec 23, 2020
09:12 am

क्या है खबर?

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा से शादी कर ली है। चहल ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए सबको अपनी शादी की जानकारी दी है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोरोना काल में नियमों का पालन करते हुए चहल ने अपनी शादी में बहुत ज्यादा लोगों को नहीं बुलाया था। चहल द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करने के बाद से लगातार बधाईयों का दौर चालू है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

चहल द्वारा किया गया इंस्टा पोस्ट

सगाई

अगस्त में चहल ने की थी सगाई

08 अगस्त, 2020 को इसी तरह सोशल मीडिया पर फोटो डालकर चहल ने अपनी सगाई की भी जानकारी दी थी। कोरोना ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी से ठीक पहले चहल ने अचानक सगाई करके सबको चौंका दिया था। सगाई चहल के घर पर ही हुई थी और दौरान चहल और धनश्री के परिवार के ही लोग केवल वहां मौजूद थे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 के दौरान धनश्री अबु धाबी भी गई थीं।

Advertisement

परिचय

कोरियाग्राफी और डांस वीडियो में नजर आती हैं धनश्री

मुंबई की रहने वाली धनश्री दांत की डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर हैं। चहल से सगाई के समय उनके यूट्यूब चैनल पर 15 लाख के करीब सब्सक्राइबर्स थे जो अब 21 लाख से अधिक हो चुके हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोवर्स सगाई के समय पांच लाख से कम थे, लेकिन अब उनकी संख्या 22 लाख के करीब पहुंच चुकी है। धनश्री को तमाम म्यूजिक वीडियो में देखा जा चुका है।

Advertisement

2020

इंटरनेशनल क्रिकेट में चहल के लिए अच्छा नहीं रहा साल 2020

चहल के लिए साल 2020 काफी कठिन रहा और इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने काफी संघर्ष किया। इस साल खेले चार वनडे मैचों में उन्होंने 37.85 की औसत के साथ सात विकेट हासिल किए। चहल ने इस साल नौ टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 45.28 की खराब औसत से केवल सात विकेट हासिल किए। इस साल चहल ने सभी चार वनडे और नौ में से आठ टी-20 विदेश में खेले और प्रभावित करने में नाकाम रहे।

वरुण चक्रवर्ती

हाल ही में चक्रवर्ती ने भी की है शादी

बीते 11 दिसंबर को मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती ने भी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी की थी। उन्होंने शादी बेहद सामान्य तरीके से की थी और समारोह में बेहद कम लोग उपस्थित थे। चक्रवर्ती की शादी की खबर शनिवार को सामने आई थी जब उनके साथ खेलने वाले अरुण कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फोटो डालकर उन्हें बधाई दी थी। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने भी इसी साल शादी की है।

Advertisement