सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: पंजाब के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किए गए युवराज सिंह
क्या है खबर?
जून 2019 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह घरेलू क्रिकेट में वापसी करने की कोशिश में लगे हैं।
युवराज ने इस साल सितंबर में ही संन्यास से वापसी का निर्णय लिया था और दोबारा पंजाब के लिए खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनुमति मांगी थी।
अब पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने उन्हें 10 जनवरी से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपने संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है।
अभ्यास
लगातार नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं युवराज
आईएस बिंद्रा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में युवराज पिछले कुछ दिनों से पंजाब टीम के खिलाड़ियों के साथ जमकर पसीना बहा रहे हैं।
उन्होंने नेट्स पर 45 मिनट का समय बिताया और गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से आ रही थी।
वह आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी करने की कोशिश में लगे हैं।
बता दें कि 18 दिसंबर से पंजाब के क्रिकेटर्स 10 दिन के कैंप में हिस्सा लेंगे।
अनुमति
युवराज को अब तक नहीं मिली है BCCI की अनुमति
भले ही युवराज वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी मुश्किल दिख रही है।
दरअसल, 39 साल के युवराज के पास मैच फिटनेस की कमी है और वह शेप में नहीं दिख रहे हैं।
अभी तक उन्हें BCCI प्रेसीडेंट सौरव गांगुली से वापसी करने की अनुमति भी नहीं मिली है।
PCA सेक्रेटरी पुनील बाली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "हम अभी भी BCCI की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।"
लौटने का आग्रह
अगस्त में बाली ने किया था युवराज से लौटने का आग्रह
अगस्त में PCA सेक्रेटरी बाली ने युवराज से घरेलू क्रिकेट में वापसी का आग्रह किया था।
बाली के आग्रह पर युवराज पंजाब के खिलाड़ियों को 21 दिन तक मेंटोर करते नजर आए थे।
युवराज ने 3-4 सप्ताह तक बाली के आग्रह पर विचार किया और फिर वापसी का निर्णय लेते हुए BCCI को मेल भेजा था।
यह युवराज पर निर्भर होगा कि वह तीनो फॉर्मेट खेलते हैं या केवल लिमिटेड ओवर्स में ही खेलना पसंद करेंगे।
एस श्रीसंत
श्रीसंत भी हैं घरेलू क्रिकेट में वापसी की राह पर
मैच-फिक्सिंग के आरोपों के चलते आजीवन बैन झेलने वाले तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का बैन इस साल अगस्त में घटाकर सात साल कर दिया गया था जो हाल ही में समाप्त हुआ है।
केरला क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपने संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है।
इस साल जून से ही श्रीसंत केरल अंडर-23 और कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं।