10 जनवरी से शुरु होगी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी- रिपोर्ट
कोरोना ब्रेक के बाद भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन अब तक शुरु नहीं हो सका है, लेकिन अब घरेलू क्रिकेटर्स के लिए खुशखबरी आई है। दरअसल, घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अगले महीने खेली जाने वाली है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 10 जनवरी से होगी और इसका फाइनल 31 जनवरी को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आगे के टूर्नामेंट्स के बारे में विचार करेगी।
घरेलू टूर्नामेंट्स के आयोजन को लेकर सदस्यों से राय लेगी BCCI
ANI के मुताबिक BCCI सेक्रेटरी ने कहा, "किसी अन्य घरेलू टूर्नामेंट्स के आयोजन को लेकर बोर्ड सदस्यों से आगे भी राय लेती रहेगी और इसके बारे में निर्णय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज की समाप्ति के बाद लिया जाएगा।" उन्होंने आगे बताया कि सदस्यों ने एक अच्छे टूर्नामेंट्स का चयन करने और उसके लिए तैयारी करने के बारे में कहा था। टी-20 टूर्नामेंट की तैयारी के बारे में सदस्यों को समय पर जानकारी दी जाएगी।
BCCI ने मेल भेजकर मांगी थी स्टेट एसोसिएशन की राय
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने मेल भेजकर सीजन शुरु करने के लिए स्टेट एसोसिएशन की राय मांगी थी। मेल में सभी से पूछा गया था कि वे अपने-अपने हिसाब से बताएं कि इस सीजन किन टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाना चाहिए। एसोसिएशन को चार विकल्प दिए गए थे जिसमें केवल रणजी ट्रॉफी, केवल सैयद मुश्ताक अली, रणजी और सैयद मुश्ताक दोनो या फिर सैयद मुश्ताक और विजय हजारे ट्रॉफी दोनो शामिल थे।
लगभग सभी चाहते थे कि टी-20 टूर्नामेंट के साथ हो सीजन की शुरुआत
ANI के मुताबिक लगभग सभी एसोसिएशन चाहते थे कि सीजन की शुरुआत टी-20 टूर्नामेंट के साथ हो। कुछ का मानना है कि टी-20 के साथ रणजी ट्रॉफी और कुछ का मानना है कि विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होना चाहिए। टी-20 टूर्नामेंट से सीजन शुरु करने के बाद देखा जा सकता है कि आगे किस तरह के टूर्नामेंट कराए जा सकते हैं। रणजी ट्रॉफी के लिए बड़े स्तर पर काम करना होगा।
स्टेट एसोसिएशन ऑफिशियल ने बताई टी-20 फॉर्मेट का समर्थन करने की वजह
एक स्टेट एसोसिएशन ऑफिशियल ने टी-20 फॉर्मेट का साथ देने का कारण बताते हुए कहा, "महामारी निश्चित तौर पर चिंता का कारण है क्योंकि इस बीमारी का प्रभाव असल रूप में अब तक पता नहीं चला है। आप नहीं चाहते हैं कि खिलाड़ी इससे प्रभावित हों।" ऑफिशियल ने यह भी बताया कि टी-20 फॉर्मेट का आयोजन करना आसान होगा क्योंकि इसका विंडो छोटा होता है और एक दिन में अधिक मुकाबले खेले जा सकते हैं।