मैदान पर लौटेंगे एस श्रीसंत, केरल के प्रेसीडेंट कप टी-20 टूर्नामेंट में खेलेंगे
केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने अन्य राज्यों की तर्ज पर अपने यहां टी-20 प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रेसीडेंट कप के नाम से खेले जाने की तैयारी वाले इस टूर्नामेंट के साथ राज्य में क्रिकेट की वापसी होने वाली है। फिलहाल टूर्नामेंट के लिए राज्य सरकार की अनुमति मिलनी बाकी है, लेकिन इस टूर्नामेंट के साथ एस श्रीसंत मैदान में वापसी करेंगे। श्रीसंत की वापसी के कारण यह टूर्नामेंट चर्चा का विषय बन गया है।
टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण होंगे श्रीसंत- KCA प्रेसीडेंट
KCA प्रेसीडेंट साजन के वर्घेशे ने स्पोर्टस्टार को बताया कि निश्चित रूप से श्रीसंत टूर्नामेंट का आकर्षण होंगे। उन्होंने आगे कहा, "सभी खिलाड़ी अलापुझा में एक होटल में बॉयो-बबल के अंदर रहेंगे। हम दिसंबर के पहले सप्ताह से इसे शुरु कराने की कोशिश कर रहे हैं। केरल सरकार की अनुमति मिलना हमारे लिए मुख्य बात है। अन्य टी-20 लीग्स का साथ देने वाली ड्रीम इलेवन हमारे टूर्नामेंट के लिए भी साथ है।"
लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं श्रीसंत
जून से ही श्रीसंत केरल अंडर-23 और कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। वह दो घंटे लाल गेंद और एक घंटे सफेद गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं और दिन में 12 ओवर फेंक रहे हैं। श्रीसंत ने मई में कहा था कि वह भारतीय टीम में वापसी करके टेस्ट चैंपियनशिप खेलना चाहते हैं। जून में ही उन्होंने कहा था कि वह जहां (IPL) से बाहर हुए थे वहां भी वापसी करना चाहेंगे।
पिछले साल आजीवन बैन से मुक्त हुए थे श्रीसंत
2013 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) स्पॉट-फिक्सिंग में तीन खिलाड़ियों पर आजीवन बैन लगा था जिसमें श्रीसंत भी शामिल थे। श्रीसंत पर आरोप लगे थे कि उन्होंने सट्टेबाजों से पैसे लिए थे और अपनी रुमाल ने उन्हें संकेत दिया था। अदालत का दरवाजा खटखटाने पर श्रीसंत को पिछले साल अगस्त में राहत मिली थी जब जस्टिस डीके जैन ने उनके प्रतिबंध को सात साल का कर दिया था।
24 नवंबर से देश में होगी क्रिकेट की वापसी
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) 24 नवंबर से 10 दिसंबर तक टी-20 चैलेंज का आयोजन करने जा रहा है जिसके साथ देश में क्रिकेट की वापसी होगी। इस टूर्नामेंट में CAB के छह क्लब हिस्सा लेंगे जिनके बीच 33 मैच खेले जाने हैं। टूर्नामेंट के लिए बॉयो-सेक्योर वातावरण बनाया गया है। टूर्नामेंट के अधिकतर मैच ईडन गार्डन में रात के समय खेले जा सकते हैं। मनोज तिवारी, श्रीवत्स गोस्वामी और शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ी खेलते दिखेंगे।