
WTC: भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड को ज्यादा पसंद आएंगी इंग्लैंड की परिस्थितियां- पैट कमिंस
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेलेगी। पहली बार खेली जा रही WTC का फाइनल इंग्लैंड के साउथहैम्पटन में खेला जाएगा, ऐसे में दोनों टीमें घरेलू परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पाएंगी।
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का मानना है कि इंग्लैंड की परिस्थितियां न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के लिए मददगार रहने वाली है।
जानते हैं कमिंस ने क्या कहा है।
बयान
WTC का खिताबी मुकाबला कड़ा होने जा रहा है- कमिंस
वर्तमान टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर मौजूद कमिंस का मानना है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला WTC का खिताबी मुकाबला कड़ा होने जा रहा है।
इस बारे में उन्होंने कहा, "यह एक अच्छा मैच होने जा रहा है। मैंने समाचारों में देखा है कि इंग्लैंड में बहुत बारिश हुई है। मुझे लगता है कि परिस्थितियों के लिहाज से यह शायद न्यूजीलैंड की तरह ही माहौल रहेगा।"
बयान
न्यूजीलैंड को पसंद आएंगी इंग्लैंड की परिस्थितियां- कमिंस
WTC में फिलहाल सर्वाधिक विकेट ले चुके कमिंस ने विजेता टीम की भविष्यवाणी नहीं की और दोनों टीमों को खिताब का दावेदार बताया।
कमिंस ने आगे कहा, "हमने देखा है कि दोनों टीमों ने कुछ महीनों से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। ऐसे में यह बराबरी का मुकाबला होगा, जिसमें कुछ भी हो सकता है। अगर मुझे कुछ कहना हुआ तो मैं यह कहूंगा कि इंग्लैंड की परिस्थियां भारत के मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम को ज्यादा पसंद आएंगी।"
जानकारी
कमिंस ने WTC में लिए हैं 70 विकेट
WTC में कमिंस ने 14 मैचों में सर्वाधिक 70 विकेट लिये हैं लेकिन फाइनल के बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उन्हें पछाड़ सकते है। बता दें अश्विन ने इस दौरान 13 टेस्ट में 67 विकेट लिये हैं।
बयान
WTC से हर टेस्ट सीरीज का महत्व बढ़ गया- कमिंस
28 वर्षीय कमिंस ने बताया कि WTC के फाइनल में नहीं पहुंचना निराशाजनक है लेकिन मुझे टेस्ट चैंपियनशिप अच्छी प्रतियोगिता लगी है।
इस बारे में उन्होंने कहा, "यह अफसोसजनक है कि कोरोना के बीच परिस्थितियां थोड़ी मुश्किल हो गयी थी। हालांकि, मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया है। इससे हर सीरीज का महत्व थोड़ा अधिक हो गया और एक अलग आयाम जुड़ा। मैंने वास्तव में इस प्रारूप को पसंद किया है।"
टीम
ऐसी है WTC के लिए भारतीय टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम 02 जून को रवाना होगी। इस समय भारतीय टीम मुंबई के होटल में क्वारंटाइन है।
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रिद्धिमान साहा, केएल राहुल और उमेश यादव।