इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, तीन अनकैप्ड खिलाड़ी चुने गए
आगामी 02 जून से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है। केन विलियमसन की अगुवाई वाली 20 सदस्यीय टेस्ट टीम में ऑलराउंडर रचिन रविंद्र और तेज गेंदबाज जैकब डफी को पहली बार चुना गया है। इनके अलावा डेवोन कॉनवे टेस्ट टीम में चुने गए तीसरे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। आइए एक नजर डालते हैं टीम पर।
हम रचिन और जैकब के लिए पूरी तरह से खुश हैं- स्टीड
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड का मानना है कि रचिन और जैकब इंग्लैंड की परिस्थितियों के लिए हमारी टीम में सही विकल्प हैं। स्टीड ने कहा, "हम रचिन और जैकब के लिए पूरी तरह से खुश हैं। इन खिलाड़ियों न्यूजीलैंड ए के साथ खूब मेहनत करके अच्छा प्रदर्शन किया है और पहली बार टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई है। उनके लिए ऐसे शानदार दौरे के लिए टीम में चुना जाना संतोषजनक होगा।"
ऐसा रहा है रचिन और जैकब डफी का फर्स्ट क्लास करियर
21 वर्षीय रचिन ने अब तक 26 फर्स्ट क्लास मैचों में 38.68 की औसत से 1,470 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 22 विकेट लिए हैं। हाल ही में उन्होंने वेलिंग्टन की ओर से खेलते हुए नॉर्थन डिस्ट्रिक के खिलाफ शतक (138) भी लगाया था। तेज गेंदबाज डफी ने 69 फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 32 की औसत से 197 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 89 रन देकर सात विकेट लेना रहा है।
लिमिटेड ओवर में अच्छे प्रदर्शन से टेस्ट टीम में चुने गए हैं कॉनवे
वहीं डेवोन कॉनवे ने अब तक 108 फर्स्ट क्लास मैचों में 47 की औसत से 7,130 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक न्यूजीलैंड की ओर से वनडे (225 रन, औसत- 75) और टी-20 (473 रन, औसत- 59) में अच्छा प्रदर्शन किया है।
ऐसी है न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम
केन विलियमसन की अगुवाई में एजाज पटेल की भी वापसी हुई है। वहीं तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन नहीं चुने गए हैं। न्यूजीलैंड की 20 सदस्यीय टेस्ट टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर , टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।
WTC के फाइनल से पहले महत्वपूर्ण होगी टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट 2 जून से लॉर्ड्स में जबकि दूसरा टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा। इसके बाद 18 जून से साउथहैम्पटन में WTC का फाइनल न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला जाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट सीरीज महत्वपूर्ण रहने वाली है।