विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ कैसा रहा है कोहली का प्रदर्शन?
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था। वहीं कोहली, अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ विदेशों में सिर्फ 36 की औसत से ही रन बना सके हैं। पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होना है, जिसमें भारतीय कप्तान के सामने कीवी गेंदबाज कठिन चुनौती पेश करेंगे। कोहली का कीवी गेंदबाजों के खिलाफ आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
बोल्ट और साउथी के खिलाफ कोहली का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी की अगुवाई टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट करते हुए नजर आएंगे। कोहली को टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों तेज गेंदबाजों ने तीन-तीन बार आउट किया है। इस बीच भारतीय कप्तान ने बोल्ट के खिलाफ 226 गेंदों का सामना किया है और 132 रन अपने नाम किए हैं। दूसरी तरफ, कोहली ने साउथी के खिलाफ 214 गेंदों का सामना किया है और 109 रन बनाए हैं।
अन्य कीवी गेंदबाजों के खिलाफ कोहली के आंकड़े
WTC के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम से बोल्ट और साउथी के अलावा नील वैगनर के खेलने की उम्मीद है। तेज गेंदबाज वैगनर के खिलाफ कोहली ने 108 गेंदों में 60 रन बनाए हैं। वहीं वैगनर ने तीन बार कोहली को आउट करने में सफलता हासिल की है। कोहली के RCB के साथी काइल जैमीसन ने उन्हें एक बार आउट किया है। भारतीय कप्तान ने मैट हेनरी के खिलाफ बिना विकेट गंवाए 76 गेंदों में 48 रन बनाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ छठे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं कोहली
न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने नौ मैचों में 51.53 की औसत के साथ 773 रन बनाए हैं, इस बीच उन्होंने तीन शतक और एक दोहरा शतक भी अपने नाम किया है। वह टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे इस सूची में राहुल द्रविड़ (1,659), सचिन तेंदुलकर (1,595), वीरेंद्र सहवाग (883), वीवीएस लक्ष्मण (818) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (796) हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में खराब खेले थे कोहली
कोहली ने न्यूजीलैंड के 2019/20 दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन किया था। भारतीय कप्तान कीवी गेंदबाजों के सामने लाचार नजर आए थे और उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2, 19, 3 और 14 के स्कोर किए थे। यह दो या दो से अधिक टेस्ट की केवल दूसरी ऐसी सीरीज थी जिसमें कोहली ने 20 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया था। उस सीरीज में कोहली का औसत 9.50 का रहा था।