Page Loader
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का इंग्लैंड में कैसा रहा है प्रदर्शन?
न्यूजीलैंड ने हाल ही में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से हराया है

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का इंग्लैंड में कैसा रहा है प्रदर्शन?

Jun 16, 2021
07:47 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 18 जून से शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में आमने-सामने होंगी। कीवी टीम ने हाल ही में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से हराया है। वहीं बीते मंगलवार को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। न्यूजीलैंड के प्रमुख बल्लेबाजों के इंग्लैंड में किए गए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

सलामी बल्लेबाज

कीवी सलामी बल्लेबाजों का इंग्लैंड में प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के डेवोन कोन्वे ने इंग्लैंड में हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने दो टेस्ट में 76.50 की उम्दा औसत से 306 रन बनाए हैं। पहले टेस्ट में दोहरा शतक लगाने के बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने 80 रन बनाए। वहीं टॉम लैथम ने इंग्लिश सरजमीं पर अब तक चार टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.42 की औसत से 234 रन बनाए हैं।

विलियमसन

इंग्लैंड में विलियमसन का रहा है खराब औसत

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की टीम में वापसी हुई है। वह दूसरे टेस्ट में कोहनी की चोट के कारण नहीं खेल सके थे। विलियमसन ने अब तक इंग्लैंड में पांच टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.10 की औसत से 261 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है। वहीं अब तक के टेस्ट करियर में कीवी कप्तान ने 53.60 की औसत से 7,129 रन बना लिए हैं।

मध्यक्रम

इंग्लैंड में टेलर, निकोल्स और वाटलिंग के आंकड़े

न्यूजीलैंड का मध्यक्रम रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स और बीजे वाटलिंग पर निर्भर करेगा। टेलर ने इंग्लैंड में नौ टेस्ट में 40.62 की औसत से 650 रन बनाए हैं। वहीं निकोल्स के नाम 35.00 की औसत से 105 रन हैं। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज वाटलिंग ने इंग्लैंड में चार टेस्ट में 50.00 की औसत से 300 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं।

आंकड़े

इंग्लैंड में अन्य कीवी बल्लेबाजों का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किए गए टॉम ब्लंडेल ने इंग्लैंड में सिर्फ एक टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 34 रन बनाए हैं। वहीं विल यंग ने इंग्लैंड में एक टेस्ट भी खेला है, जिसमें उन्होंने 90 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन रहा है। वहीं ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने भी इंग्लैंड की जमीं पर एक टेस्ट खेला है और नौ रन बनाए हैं।