Page Loader
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: डेब्यू टेस्ट में कोन्वे ने लगाया दोहरा शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: डेब्यू टेस्ट में कोन्वे ने लगाया दोहरा शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Jun 03, 2021
07:18 pm

क्या है खबर?

लॉर्ड्स में चल रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू कर रहे ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कोन्वे ने दोहरा शतक लगा दिया है। वह डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे कीवी बल्लेबाज बने हैं। पहले दिन वह शतक लगाकर नाबाद रहे थे। कोन्वे पहले दिन से अब तक के खेल में कई रिकॉर्ड्स बना चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं कोन्वे द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।

सर्वोच्च स्कोर

इंग्लैंड में डेब्यू टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने कोन्वे

कोन्वे (200) इंग्लैंड में डेब्यू टेस्ट में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएस रंजीत सिंह जी (154*) के नाम था। उन्होंने 1896 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी खेली थी। इसके अलावा डब्ल्यू ग्रेस ने 1880 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी। कोन्वे ने पहले ही मैच में अदभुत प्रदर्शन किया है।

दोहरा शतक

डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने कोन्वे

न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले कोन्वे केवल दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले 1999/00 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में मैथ्यू सिंक्लेयर ने 214 रनों की पारी खेली थी। कोन्वे डेब्यू टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने हैं। डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के टिप फोस्टर के नाम है जिन्होंने 1903/04 में 287 रनों की पारी खेली थी।

लॉर्ड्स

लॉर्ड्स में कोन्वे ने किया यादगार डेब्यू

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में शतक लगाते ही कोन्वे ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। वह लॉर्ड्स में डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बने थे। 2007 के बाद पहली बार किसी डेब्यू कर रहे बल्लेबाज ने लॉर्ड्स में शतक लगाया है। इसके अलावा वह लॉर्ड्स में डेब्यू शतक में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। वह लॉर्ड्स में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विदेशी बल्लेबाज बने हैं।

पहली पारी

पहली पारी में न्यूजीलैंड ने बनाए 378 रन

न्यूजीलैंड की पहली पारी 378 के स्कोर पर समाप्त हुई। कोन्वे के रूप में टीम का आखिरी विकेट गिरा जो रन आउट हुए थे। पहले दिन मेहमानों ने 246/3 का स्कोर बनाया था। दूसरे दिन हेनरी निकोलस (61) ने अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। कोन्वे (200) के अलावा नील वैग्नर (25*) ने भी अहम योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रहे ओली रॉबिंसन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए।