Page Loader
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
WTC का फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच सॉउथैम्पटन में खेला जाना है

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

Jun 16, 2021
09:04 pm

क्या है खबर?

पहली बार खेली जा रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच सॉउथैम्पटन में खेला जाना है। इस खिताबी मुकाबले के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का बीते मंगलवार को ऐलान किया गया है, जिसमें केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया है। वहीं हनुमा विहारी टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालते हैं।

ओपनिंग

ओपनिंग करेंगे गिल और रोहित

15 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को नहीं चुना गया है। ऐसे में फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ही पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे। रोहित ने WTC में 64.37 की औसत के साथ 1,030 बना लिए हैं। वह बतौर ओपनर WTC में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं गिल ने अपने सीमित टेस्ट करियर में सबको प्रभावित किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे में कठिन परिस्थितियों में उम्दा बल्लेबाजी की थी।

मध्यक्रम

मजबूत है टीम का मध्यक्रम

नंबर तीन पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। उनके लिए अब तक WTC कुछ खास नहीं बीता है और वह फाइनल मुकाबले में अपने आंकड़ों में सुधार करना चाहेंगे। वहीं मध्यक्रम में कप्तान कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी क्रम को मजबूती देंगे। रहाणे (44 की औसत से 1,095 रन) WTC में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं। वहीं ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर टीम की पहली पसंद हैं। उन्होंने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया था।

स्पिन विकल्प

अश्विन और जडेजा हो सकते हैं स्पिन विकल्प

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब तक WTC में 67 विकेट ले लिए हैं और वह भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा अश्विन का न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उम्दा रिकॉर्ड रहा है। अश्विन ने कीवी टीम के खिलाफ छह टेस्ट मैचों में 16.97 की उम्दा औसत से 48 विकेट लिए हैं। वहीं रविंद्र जडेजा खेल के हर विभाग में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

तेज गेंदबाजी

इन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

भारतीय टीम से इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह फाइनल में खेल सकते हैं। अनुभवी इशांत WTC में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने चैंपियनशिप में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 17.36 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। वहीं शमी ने WTC में 10 मैच खेले हैं, जिसमें 19.77 की औसत से 36 विकेट ही लिए हैं। दूसरी तरफ बुमराह भी इंग्लैंड में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

जानकारी

ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन

संभावित एकादश: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।