WTC फाइनल: अजिंक्य रहाणे 13वें टेस्ट शतक से चूके, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में शुक्रवार को भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली।
हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 13वां शतक जमाने से चूक गए।
रहाणे ने मुश्किल वक्त में भारत के लिए अहम पारी खेलते हुए अपनी उपयोगिता दर्शाई। पारी के दौरान रहाणे ने 5,000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए।
आइए रहाणे की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही रहाणे की पारी और साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया के विशाल लक्ष्य के जवाब में रहाणे ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी करते हुए भारत को मैच में बनाए रखा है।
पहली पारी में रहाणे ने 68.99 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंदों में 89 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जमाया।
रहाणे ने सातवें विकेट के लिए साथी खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है रहाणे का टेस्ट करियर
35 साल के अनुभवी बल्लेबाज रहाणे ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी।
उन्होंने अब तक 83 टेस्ट की 141 पारियों में 38.91 की औसत और 49.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5,020 रन बनाए हैं।
रहाणे अपने टेस्ट करियर में 12 बार नाबाद रहते हुए 188 के उच्चतम स्कोर के साथ अब तक 12 शतक और 26 अर्धशतक जमा चुके हैं।
रिपोर्ट
रहाणे का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में प्रदर्शन
मध्यक्रम के बल्लेबाज रहाणे को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना काफी पसंद है।
कंगारूओं के खिलाफ वह अब तक 18 मैचों में 39.30 की औसत और 53.06 की स्ट्राइक रेट से 1,179 रन बना चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने कुल 33 पारियों में 2 शतक और 6 अर्धशतक भी जमाए हैं।
विशेष रूप से रहाणे WTC फाइनल में सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
रिपोर्ट
रहाणे ने बचाई भारत की लाज
इस अहम मुकाबले में महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए रहाणे ने परेशानी में दिख रही भारतीय टीम की लाज बचाई है।
रहाणे की बदौलत ही भारत इस मैच में अब तक टिक पाया है। एक समय भारत पहली पारी में 71 रन पर ही शीर्ष क्रम के चारों बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुका था।
जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (15) और विराट कोहली (14) के विकेट भी शामिल थे। इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे।
जानकारी
रहाणे ने खेली ICC फाइनल में चौथी सबसे बड़ी पारी
रहाणे ICC फाइनल में भारतीय टीम की ओर से चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उनसे अधिक रन सौरव गांगुली (117 रन, 2000), गौतम गंभीर (97 रन, 2011) और महेंद्र सिंह धोनी (91* रन, 2011) ने बनाए हैं।