टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: भारत ने बनाया 146/3 का स्कोर, केवल 64.4 ओवर्स का हुआ खेल

सॉउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (44*) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (29*) क्रीज पर सुरक्षित हैं। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 58 रनों की अविजित साझेदारी कर ली है। खराब रौशनी के कारण दूसरे दिन सिर्फ 64.4 ओवरों का खेल ही संभव हो सका है। आज के खेल पर नजर डालते हैं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। स्विंग के लिए मददगार परिस्थितियों में कीवी तेज गेंदबाजों के सामने दोनों ने अच्छा खेल दिखाया और पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। अच्छी लय में नजर आ रहे रोहित 34 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में 62 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में छह चौके लगाए।
रोहित के आउट होने के बाद उनके सलामी जोड़ीदार गिल भी 28 रन बनाकर 63 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। वहीं अगले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा सिर्फ आठ रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए। भारत को 88 के स्कोर पर पुजारा के रूप में झटका लगा। इसके बाद कोहली और रहाणे ने भारतीय टीम को चायकाल तक कोई झटका नहीं लगने दिया और स्कोर 120 तक पंहुचा दिया।
दिन के आखिरी सत्र में खराब रौशनी के कारण कई बार खेल में व्यवधान पड़ा। हालांकि, इस बीच कप्तान कोहली और उपकप्तान रहाणे ने संयम से बल्लेबाजी जारी रखी। धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी के साथ-साथ दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। खराब रौशनी के कारण दूसरे दिन के स्टम्प्स की घोषणा कर दी गई।
कोहली ने अपने 154वीं पारी में 7,500 रनों का आंकड़ा छू लिया है। वह इस आंकड़े को चौथे सबसे कम पारियों में छूने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हैं। कोहली ने नंबर चार पर खेलते हुए अपने 6,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं और वह ऐसा करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने रोहित के रूप में न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। लम्बे कद के गेंदबाज जैमीसन ने रोहित को स्लिप में टिम साउथी के हाथों कैच आउट करवाया। कुछ ओवर बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल, नील वैगनर का शिकार बने। भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्लू कर दिया। वहीं टिम साउथी और कॉलिन डी ग्रैंडहोम कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।