Page Loader
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: लंच तक भारत ने गंवाए दो विकेट, रोहित और गिल आउट
गिल ने बनाए 28 रन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: लंच तक भारत ने गंवाए दो विकेट, रोहित और गिल आउट

Jun 19, 2021
05:07 pm

क्या है खबर?

साउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दूसरे दिन के लंच तक भारतीय टीम ने दो विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं। भारत ने पहले सत्र में रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खोए हैं। कप्तान विराट कोहली (6*) और भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा (0) क्रीज पर सुरक्षित हैं। पहले सत्र के खेल पर नजर डालते हैं।

सलामी जोड़ी

रोहित और गिल ने की अर्धशतकीय साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई। स्विंग के लिए मददगार परिस्थितियों में कीवी तेज गेंदबाजों के सामने दोनों ने अच्छा खेल दिखाया और पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। अच्छी लय में नजर आ रहे रोहित 34 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में 62 के स्कोर पर आउट हुए। वहीं गिल 28 रन बनाकर 63 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।

जानकारी

रोहित-गिल की जोड़ी ने विदेशों में पिछली पांच पारियों में की तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी

रोहित और गिल की सलामी जोड़ी अब तक सफल रही है। विदेशों में यह रोहित और गिल के बीच तीसरी अर्धशतकीय साझेदारी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में इन दोनों ने दो अर्धशतकीय साझेदारी की थी।

गेंदबाजी

जैमिसन और वैगनर ने दिलाई सफलता

तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने रोहित के रूप में न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। लम्बे कद के गेंदबाज जैमीसन ने रोहित को स्लिप में टिम साउथी के हाथों कैच आउट करवाया। कुछ ओवर बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शुभमन गिल, नील वैगनर का शिकार बने। बाएं हाथ के गेंदबाज वैगनर की गेंद, गिल के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर वाटलिंग के दस्तानों में चली गई।

टीम

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवेन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा। न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम, डेवोन कोन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), काइल जैमिसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर।