कोरोना की जंग जीतकर भारतीय टीम के बायो-बबल में शामिल हुए रिद्धिमान साहा और प्रसिद्ध कृष्णा
भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल और टेस्ट सीरीज के लिए तीन महीने से भी लम्बा इंग्लैंड का दौरा करना है, जिसके लिए टीम मुंबई में क्वारंटाइन हो गई है। वहीं कोरोना की जंग जीत चुके रिद्धिमान साहा और प्रसिद्ध कृष्णा भी मुंबई में बायो बबल में प्रवेश कर चुके हैं। बता दें भारतीय टीम के मुंबई में अपना क्वारंटाइन पूरा करने के बाद 02 जून को इंग्लैंड रवाना होने की उम्मीद है।
रिद्धिमान और प्रसिद्ध बबल में शामिल हो चुके हैं- सूत्र
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने बताया कि भारतीय कप्तान विराट कोही और उपकप्तान रोहित शर्मा भी होटल में क्वारंटाइन हो चुके हैं। PTI के मुताबिक सूत्र ने कहा, "रिद्धिमान और प्रसिद्ध कृष्णा कोरोना से पूरी तरह से ठीक होने के बाद दो दिन पहले बबल में शामिल हो गए हैं। मुंबई में रहने वाले कोहली, रोहित और कोच रवि शास्त्री ने भी बबल में प्रवेश कर लिया है।"
IPL से संक्रमित हुए थे साहा और कृष्णा
सनराइजर्स हैदरबाद (SRH) के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा IPL 2021 के दौरान बायो बबल में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनके कोरोना से जंग जीतने के बावजूद BCCI ने एहतियातन केएस भरत को बतौर कवर खिलाड़ी टीम में शामिल किया था। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा IPL के स्थगित होने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वह बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी इंग्लैंड के दौरे पर जाएंगे।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं होगा बदलाव- रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 04 अगस्त से खेली जानी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव चाह रहा था, ताकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बचे हुए मैच सितंबर-अक्टूबर में खेले जा सकें। इस बीच रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से यह बात नहीं बन पाई है। बता दें BCCI ने इसको लेकर कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं किया बल्कि अनौपचारिक बातचीत की थी।
भारतीय पुरुष और महिला टीम साथ रवाना होगी इंग्लैंड
भारतीय पुरुष टीम के साथ-साथ महिला टीम भी मुंबई में क्वारंटाइन में हैं और इंग्लैंड दौरे पर जाएंगी। बता दें महिला टीम को इंग्लैंड में एक टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी है भारतीय टीम
भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18-22 जून को खेला जाएगा। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 04 अगस्त से शुरू होगी। भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रिद्धिमान साहा, केएल राहुल और उमेश यादव।