IPL 2021: अमित मिश्रा और रिद्धिमान साहा पाए गए कोरोना संक्रमित, लीग हुई निलंबित
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में लगातार कोरोना के मामले सामने आने के बाद लीग को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है। आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अमित मिश्रा कोरोना संक्रमित पाए गए थे। लगातार बिगड़ते हालातों के बीच IPL का मौजूदा सीजन निलंबित करने का निर्णय लिया गया। बता दें इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दो खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आए थे। एक नजर पूरी खबर पर।
अनिश्चितकाल के लिए निलंबित हुआ IPL
IPL चेयरमैन ने की लीग के निलंबन की पुष्टि
IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने लीग को निलंबित करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह फैसला बायो बबल में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सभी हितधारकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
कल का मैच स्थगित हुआ था
इससे पहले KKR के खिलाड़ियों के कोरोना के चपटे में आने के कारण बीते सोमवार को होने वाला मैच स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्पष्ट किया था कि आज SRH और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होने वाला मैच तय शेड्यूल पर ही खेला जाएगा। लेकिन ताजा नए मामले सामने आने के बाद बची हुई लीग का आयोजन संभव नहीं हो सका।
इससे पहले कोलकाता और चेन्नई के खेमे में पंहुच चुका था कोरोना
IPL 2021 के बीच में KKR के कैंप में हड़कंप मच गया जब संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसी स्थिति में 03 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और KKR के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करना पड़ा। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) दल के तीन सहयोगी सदस्य भी संक्रमित पाए गए। हालांकि, CSK के खेमे में सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।