WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने यूपी वॉरियर्स को 2 रन से हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के दूसरे मैच में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने यूपी वॉरियर्स (UPW) को 2 रन से हरा दिया है। इसके साथ RCB ने अपने अभियान का वियजी आगाज कर लिया। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सबभिनेनी मेघना (53) और ऋचा घोष (62) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 157/6 का स्कोर बनाया। जवाब में UPW की टीम पूरे ओवर खेलकर 155/7 रन बना पाई।
ऐसा रहा रोमांचक मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबजी करते हुए RCB ने सबभिनेनी और ऋचा के अर्धशतकों की मदद से 157/6 का स्कोर खड़ा किया। UPW से राजेश्वरी गायकवाड़ ने सर्वाधिक 2 विकेट अपने नाम किए। जवाब में UPW को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे। इसके बाद वह ग्रेस हैरिस (38), स्वेता सहरावत (31) और ताहलिया मैक्ग्रा (22) की पारियों से 155 रन ही बना सकी और मैच हार गई। RCB से शोभना आशा ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।
सबभिनेनी ने जड़ा पहला अर्धशतक
RCB की ओर से सबभिनेनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए लीग में पहला ही अर्धशतक जड़ा, जिसे उन्होंने 40 गेंदों में पूरा किया। वह 44 गेंदों में 120.45 की स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 1 दमदार छक्के की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने ऋचा घोष (62) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 71 रन की अहम साझेदारी निभाई। उनकी बल्लेबाजी के कारण ही RCB की टीम मैच में सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
ऋचा ने भी जड़ा WPL में अपना पहला अर्धशतक
RCB की ओर से ऋचा ने भी धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए लीग में अपना पहला अर्धशतक जड़ा। वह अपनी पारी में 37 गेंदों में 167.57 की स्ट्राइक रेट से 12 आकर्षक चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने महज 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने सूझबूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाते हुए सबभिनेनी मेघाना (53) के साथ 71 रन की अहम साझेदारी निभाई।
शोभना ने पहली बार झटका 5 विकेट हॉल
RCB की ओर से ऑलराउंडर शोभना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने वृंदा दिनेश (18), ताहलिया (22), हैरिस (38), सहरावत (31) और किरण नावगिरी (1) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 4 ओवर में 5.50 की औसत से 22 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। यह उनका WPL में पहला 5 विकेट हॉल है। उनकी गेंदबाजी के कारण ही RCB की टीम रोमांचक मुकाबले में 2 रन से जीत हासिल कर पाई।
UPW को जीत नहीं दिला पाई हैरिस और सहरावत की साझेदारी
UPW को 49 रन के कुल स्कोर पर 3 झटके लग चुके थे। उसके बाद हैरिस और सहरावत ने पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाना शुरू किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी कर टीम को मैच में बनाए रखा और जीत की उम्मीदें जिंदा रखी। उसके बाद सहरावत शोभना का शिकार बन गई और कुछ देर बाद हैरिस भी पवेलिय लौट गई। इससे UPW की जीत की उम्मीदें भी धराशाही हो गई।