
WPL 2024: सबभिनेनी मेघना ने जड़ा लीग में अपना पहला अर्धशतक, जानिक उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की बल्लेबाज सबभिनेनी मेघना ने यूपी वॉरियर्स (UPW) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (53) पारी खेली।
यह उनका इस लीग में पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 40 गेंदों में पूरा किया।
उनकी बल्लेबाजी के कारण ही RCB की टीम मैच में 157/6 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही सबभिनेनी की पारी और साझेदारी?
RCB को 13 रन के कुल स्कोर पर ही सोफी डिवाइन (1) के रूप में पहला झटका लग गया था। उसके बाद स्मृति मंधाना (13) और एलिस पेरी (2) के रूप में 2 और झटके लग गए।
ऐसे में सबभिनेनी ने ऋचा घोष (62) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 71 रन की अहम साझेदारी निभाई।
वह 44 गेंदों में 120.45 की स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 1 दमदार छक्के की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुई।
करियर
कैसा रहा है सबभिनेनी का WPL करियर?
सबभिनेनी ने पिछले सीजन से ही अपने WPL करियर का आगाज किया था। वह इस लीग में 7 मैच में करीब 15 की औसत और 102 की स्ट्राइक रेट से 134 रन बना चुकी है।
यह लीग में उनका पहला ही अर्धशतक रहा है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 31 रन का रहा था, जो उन्होंने गुजरात जायंट्स की ओर से RCB के खिलाफ बनाया था।
उनकी इस पारी से RCB सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है।