Page Loader
WPL 2024: ऋचा घोष ने जड़ा लीग में अपना पहला अर्धशतक, जानिक उनके आंकड़े
ऋचा घोष ने खेली अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@wplt20)

WPL 2024: ऋचा घोष ने जड़ा लीग में अपना पहला अर्धशतक, जानिक उनके आंकड़े

Feb 24, 2024
09:39 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने यूपी वॉरियर्स (UPW) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (62) पारी खेली। यह उनका इस लीग में पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 31 गेंदों में पूरा किया। उनकी बल्लेबाजी के कारण ही RCB की टीम मैच में 157/6 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पारी

कैसी रही ऋचा की पारी और साझेदारी?

RCB को 54 रन के कुल स्कोर पर एलिस पेरी (2) के रूप में तीसरा झटका लग गया था। उसके बाद ऋचा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी थीं। इसके बाद उन्होंने सूझबूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाते हुए सबभिनेनी मेघाना (53) के साथ 71 रन की अहम साझेदारी निभाई। वह पारी में 37 गेंदों में 167.57 की स्ट्राइक रेट से 12 आकर्षक चौकों की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुई।

करियर

कैसा रहा है ऋचा का WPL करियर?

ऋचा ने पिछले सीजन से ही अपने WPL करियर का आगाज किया था। वह इस लीग में 9 मैच में करीब 25 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बना चुकी है। यह लीग में उनका पहला ही अर्धशतक रहा है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 37 रन का रहा था, जो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ बनाया था। उनकी इस पारी से RCB सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही है।