
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो
क्या है खबर?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 1-0 से हराया है, जिसमें कीवी खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म और फिटनेस को टेस्ट करने का मौका मिला है। वह इसका फायदा WTC फाइनल में उठाना चाहेंगे। दूसरी तरफ भारतीय टीम को इंग्लैंड में कोई अभ्यास मैच नहीं खेलने को मिला है।
आइए जानें WTC के फाइनल का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
न्यूजीलैंड
इंग्लैंड को हराकर लय में हैं न्यूजीलैंड
कीवी कप्तान केन विलिमसन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके थे, वह खिताबी मुकाबले में वापसी करेंगे। उनकी वापसी से निश्चित तौर पर बल्लेबाजी क्रम मजबूत होगा।
पिछली सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले डेवोन कोन्वे ने दोनों मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भी कठिन सवाल पूछे हैं।
संतुलित नजर आ रही कीवी टीम WTC के फाइनल में कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार नजर आ रही है।
भारत
आत्मविश्वास से लबरेज होगी भारतीय टीम
भारतीय टीम को इंग्लैंड की परिस्थिति से तालमेल बैठाने के लिए कोई अभ्यास मैच नहीं मिल सका है। हालांकि, खिलाड़ियों ने इंट्रा स्क्वाड मैच खेलकर इस कमी को दूर करने का प्रयास किया है।
भारतीय कप्तान कोहली लम्बे समय से शतक नहीं लगा सके हैं, वह शानदार पारी खेलकर खिताबी मुकाबले को यादगार बनाना चाहेंगे।
भारतीय टीम ने अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज में क्रमशः इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया है, जिससे टीम आत्मविश्वास में होगी।
संभावित एकादश
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की संभावित टीमें
भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।
न्यूजीलैंड की संभावित एकादश: टॉम लैथम, डेवोन कोन्वे, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, एजाज पटेल, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर।
रिकार्ड्स
मुकाबले में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट में 52.37 की औसत से 7,490 रन बनाए हैं। वह 10 रन और बनाते ही 7,500 रनों का आंकड़ा छू लेंगे और ऐसा करने वाले सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।
वहीं ट्रेंट बोल्ट (287 विकेट) महान प्रोटियाज स्टार जैक्स कैलिस (292) से आगे निकल सकते हैं।
विलियमसन (7,129) पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) को पीछे छोड़कर टेस्ट में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: बीजे वाटलिंग और ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), केन विलियमसन (उपकप्तान), शुभमन गिल।
ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और जसप्रीत बुमराह।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून (शुक्रवार) से भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे से शुरु होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप (पेड सब्सक्रिप्शन) पर लाइव देखा जा सकता है।
जानकारी
WTC के विजेता टीम को मिलेंगे 11.71 करोड़ रुपये
WTC के फाइनल को जीतने वाली टीम को 11.71 करोड़ और उपविजेता को 5.85 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि मिलेगी। अगर फाइनल ड्रॉ होता है तो दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता घोषित की जाएंगी और पुरस्कार राशि, दोनों फाइनलिस्ट टीमों के बीच बांटी जाएगी।