विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: टेस्ट में कैसा रहा है बुमराह और जैमीसन का प्रदर्शन?
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे। वह निश्चित रूप से द एजेस बाउल की गति और उछाल वाली पिच पर अपनी गेंदबाजी से कीवी बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा लेंगे। दूसरी तरफ अपने सीमित टेस्ट करियर में गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले काइल जैमीसन से उनकी टीम अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। बुमराह और जैमीसन के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर
बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कुशल तेज गेंदबाजों में से एक हैं। शुरुआत में सफेद गेंद से कहर बरपाने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। अब तक बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 19 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 22.10 की शानदार औसत से 83 विकेट झटके हैं। इस बीच बुमराह ने पांच बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
शानदार रहा है जैमीसन का टेस्ट करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जैमीसन ने भारत के खिलाफ साल 2020 में टेस्ट क्रिकेट में अपना पदार्पण किया था। उन्होंने अपने पहले टेस्ट में चार विकेट झटके थे। जैमीसन ने अब तक अपने करियर में सात टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 15.15 की औसत से 39 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने चार फाइव-विकेट हॉल भी हासिल किए हैं। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने 47 की उम्दा औसत से 235 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा रहा बुमराह और जैमीसन का प्रदर्शन
बुमराह ने WTC के अंतर्गत नौ मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.41 की औसत से 34 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने पारी में 6/27 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ, दो फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं। वह भारत की ओर से टेस्ट चैंपियनशिप में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस बीच, जैमीसन WTC में न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 13.27 के शानदार औसत से छह टेस्ट में 36 विकेट लिए हैं।
WTC में बुमराह ने ली है हैट्रिक
बुमराह ने भारत की चैंपियनशिप की पहली सीरीज में इतिहास रचा। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में, वह टेस्ट हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बने थे। वह टेस्ट चैंपियनशिप में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
जैमीसन ने भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में किया था प्रभावित
जैमीसन ने भारत के खिलाफ 2019/20 सीरीज में अपनी काबिलियत साबित की थी। वह नौ विकेट लेकर दो मैचों की सीरीज में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। जैमीसन को दूसरे टेस्ट की पहली पारी में फाइव विकेट हॉल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। दूसरी ओर, बुमराह छह विकेट लेकर सीरीज में भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।