LOADING...
इंग्लैंड दौरे पर ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं जसप्रीत बुमराह

इंग्लैंड दौरे पर ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं जसप्रीत बुमराह

May 29, 2021
09:11 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशप (WTC) के फाइनल और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का लम्बा दौरा करेगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत नजर आ रहा है। टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं। इंग्लैंड के दौरे पर बुमराह कुछ रिकार्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।

करियर

ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कुशल तेज गेंदबाजों में से एक हैं। शुरुआत में सफेद गेंद से कहर बरपाने के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। अब तक बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 19 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 22.10 की शानदार औसत से 83 विकेट झटके हैं। इस बीच बुमराह ने पांच बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।

उपलब्धि

100 विकेट पूरे कर सकते हैं बुमराह

बुमराह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं। अब तक, यह रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज कपिल देव के नाम है, जिन्होंने 25 टेस्ट में यह कारनामा किया था। कपिल के बाद इरफान पठान ने 28 टेस्ट में 100 विकेट लिए हैं। बुमराह, को टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरा करने के लिए अभी 17 और विकेटों की जरुरत है, जबकि उन्होंने फिलहाल 19 टेस्ट खेले हैं।

Advertisement

जानकारी

इस मामले में अनिल कुंबले की बराबरी कर सकते हैं बुमराह

बुमराह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले संयुक्त रुप (अनिल कुंबले के साथ) से तीसरे भारतीय बन सकते हैं। बता दें इस सूची में शीर्ष तीन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (18 टेस्ट), इरापल्ली प्रसन्ना (20) और अनिल कुंबले (21) हैं।

Advertisement

100 विकेट

विदेशों में भी विकेटों का शतक लगा सकते हैं बुमराह

दिलचस्प बात यह है कि बुमराह ने अपने 19 में से 17 टेस्ट घर से बाहर खेले हैं। उन्होंने विदेशों में खेले टेस्ट मैचों में 21.59 की अविश्वसनीय औसत से 79 विकेट लिए हैं। आगामी इंग्लैंड दौरे पर, वह विदेशी जमीं पर 100 विकेट लेने वाले केवल 11वें भारतीय गेंदबाज बनने के कगार पर हैं। बुमराह यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल छठे भारतीय तेज गेंदबाज भी बन जाएंगे।

भारत का इंग्लैंड दौरा

इंग्लैंड दौरे पर दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे बुमराह

SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में, बुमराह ने 24.03 की औसत से 66 विकेट लिए हैं। उन्होंने इंग्लैंड में अब तक 14 विकेट लिए हैं। वह अपनी विकेटों की टैली को आगामी सीरीज में बढ़ाना चाहेंगे जहां भारत को छह टेस्ट खेलने हैं। अपनी पिछली सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह ने दो मुकाबलों में चार विकेट लिए थे। वह इंग्लैंड दौरे पर दमदार वापसी करना चाहेंगे।

Advertisement