टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन का ऐलान
न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया सीरीज मिस करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिन गेंदबाजों के संयोजन के साथ उतरेगा। एक नजर डालते हैं टीम पर।
WTC फाइनल के लिए ऐसी है भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टेस्ट खेलेंगे शमी और जडेजा
इससे पहले WTC फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित की गई थी, जिसमें से मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा और हनुमा विहारी को मुख्य टीम से बाहर रखा गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने-अपने पिछले टेस्ट खेले थे। दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे में चोटिल होने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके थे।
WTC के विजेता टीम को मिलेंगे 11.71 करोड़ रुपये
WTC के फाइनल को जीतने वाली टीम को 11.71 करोड़ और उपविजेता को 5.85 करोड़ रुपये पुरस्कार राशि मिलेगी। अगर WTC का फाइनल ड्रॉ होता है तो दोनों टीमें संयुक्त रूप से विजेता घोषित की जाएंगी। ऐसी स्थिति में पुरस्कार राशि को दोनों फाइनलिस्ट टीमों के बीच विभाजित किया जाएगा। ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है। विजेता टीम को ट्रॉफी के तौर पर टेस्ट चैंपियनशिप गदा (MACE) भी दी जाएगी।
फाइनल में ऐसे रहेंगे नियम
शॉर्ट रन: थर्ड अंपायर, ऑन-फील्ड अंपायर द्वारा 'शॉर्ट रन' की किसी भी कॉल की रिव्यु कर सकेगा और अगली गेंद फेंकी जाने से पहले ऑन-फील्ड अंपायर को निर्णय के बारे में बताएगा। प्लेयर रिव्यु: फील्डिंग कर रही टीम का कप्तान या आउट दिया गया बल्लेबाज अंपायर से यह कंफर्म कर सकेगा कि क्या गेंद को खेलने का प्रयास किया गया था अथवा नहीं और इसके बाद रिव्यू लिया जा सकेगा।