Page Loader
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: एजेस बाउल स्टेडियम से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर
एजेस बाउल में भारत हैं अपने दोनों टेस्ट

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: एजेस बाउल स्टेडियम से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर

Jun 17, 2021
04:39 pm

क्या है खबर?

सॉउथैम्पटन के द एजेस बाउल मैदान में 18 जून से शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड और भारत की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैदान पर भारतीय टीम ने अपना आखिरी टेस्ट विराट कोहली की कप्तानी में 2018 में खेला था, जिसमें टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस खिताबी मुकाबले से पहले ग्राउंड रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पिच रिपोर्ट

पिच में रहेगी गति और उछाल

एजेस बाउल क्यूरेटर ने हाल ही में खुलासा किया कि यहां का विकेट गति और उछाल प्रदान करेगा। इससे शुरुआत में नई गेंद के सामने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। वहीं टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के अधिकांश दिनों में सॉउथैम्पटन में बादल छाए रहने की संभावना है। ऐसे में ज्यादातर तेज गेंदबाज इन परिस्थितियों को भुनाने का प्रयास करेंगे। वहीं पिच के पुराने होने के साथ ही स्पिनर गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे।

आंकड़े

एजेस बाउल मैदान के आंकड़े

भारत इस मैदान पर अपने दोनों मैच हारा है। इंग्लैंड ने भारत को 2014 में 266 रनों से हराया था। वहीं 2018 में हुए टेस्ट में इंग्लिश टीम ने 60 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं न्यूजीलैंड ने अभी इस मैदान पर कोई टेस्ट नहीं खेला है। एजेस बाउल में पहली और दूसरी पारी का औसत स्कोर क्रमशः 337 और 280 है। वहीं तीसरी और चौथी पारी का औसत स्कोर 262 और 187 है।

बल्लेबाजी

विराट इस मैदान में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं

द एजेस बाउल में विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यहां दो टेस्ट में 42.75 की औसत से 171 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। वहीं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैदान पर 168 रन बनाए हैं। विशेष रूप से, चेतेश्वर पुजारा सॉउथैम्पटन में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं। उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 132* रनों की पारी खेली थी।

गेंदबाजी

एजेस बाउल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं शमी

द एजेस बाउल में मोहम्मद शमी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। उन्होंने 6/108 के सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन के साथ दो टेस्ट मैचों में सात विकेट लिए हैं। दिलचस्प बात यह है कि शमी एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस मैदान पर एक से अधिक टेस्ट खेले हैं। वहीं रवींद्र जडेजा ने यहाँ पर पांच जबकि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने चार-चार विकेट लिए हैं।