टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: खिलाड़ियों के साथ जाएगा परिवार, ऐसे बनाया जाएगा बॉयो-बबल
इस साल जून में इंग्लैंड में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपनी टीम का ऐलान कर चुकी है। टेस्ट चैंपियनशिप के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है। टीम के ऐलान के बाद अब BCCI ने टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपना प्लान भी जारी कर दिया है। इसमें खिलाड़ियों के आइसोलेशन और बॉयो-बबल की जानकारी दी गई है।
25 मई से बबल में इकट्ठा हो जाएंगे खिलाड़ी- BCCI ऑफिशियल
ANI के मुताबिक एक BCCI ऑफिशियल ने बताया कि 25 मई से ही खिलाड़ी बबल में शामिल होने के लिए इकट्ठा हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा, "25 मई को इकट्ठा होने के बाद खिलाड़ी आठ दिन क्वारंटाइन में रहेंगे और लगातार कोरोना टेस्ट से गुजरेंगे। इसके अलावा इंग्लैंड जाने कि लिए तैयारी कर रहे खिलाड़ी कहीं भी बाहर नहीं निकल सकेंगे। इंग्लैंड पहुंचने के बाद खिलाड़ी एक बार फिर 10 दिन के क्वारंटाइन में रहेंगे।"
इंग्लैंड में भी 10 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे खिलाड़ी
भारत में आठ दिन के क्वारंटाइन में भले ही खिलाड़ी बाहर नहीं निकल सकेंगे, लेकिन इंग्लैंड में क्वारंटाइन रहने के दौरान खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की छूट रहेगी। BCCI ऑफिशियल ने कहा, "चार्टर्ड विमान से भारत के बबल से इंग्लैंड के बबल में जाने के कारण खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की छूट रहेगी। भले ही लगातार टेस्टिंग का दौरा जारी रहेगा, लेकिन खिलाड़ी अन्य किसी जगह नहीं जा सकेंगे।"
परिवार को साथ ले जा सकेंगे खिलाड़ी
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को मिलाकर भारतीय दल लगभग तीन महीने तक इंग्लैंड में रहेगा और इसी कारण खिलाड़ियों को परिवार के साथ जाने की छूट मिली है। ऑफिशियल ने बताया, "टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बीच एक महीने का गैप है और कोरोना प्रतिबंधों के कारण खिलाड़ी बाहर नहीं जा सकेंगे।। खिलाड़ी अपने परिवार के साथ इंग्लैंड जा सकेंगे।"
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव। इनके अलावा केएल राहुल और रिद्धिमान साहा फिटनेस टेस्ट पास करके टीम में शामिल होंगे। स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला।