LOADING...
विश्व कप क्वालीफायर्स: जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 
जिम्बाब्वे टीम की यह टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है (तस्वीर:ट्विटर/@ICC)

विश्व कप क्वालीफायर्स: जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 

Jun 24, 2023
08:28 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 13वें मुकाबले में शनिवार को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 35 रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे टीम की यह तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की यह तीन मैचों में पहली हार है। जिम्बाब्वे की जीत में सिकंदर रजा और रयान बर्ल के शानदार अर्धशतकों का बड़ा योगदान रहा जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

मैच का लेखा-जोखा 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे टीम ने 49.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 268 रन बनाए थे। टीम की ओर से रजा (68) ने सबसे अधिक रन बनाए। 269 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी वेस्टइंडीज टीम 44.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 233 रन ही बना सकी और मैच हार गई। वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स ने सबसे अधिक 56 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की।

रिपोर्ट

वेस्टइंडीज ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा 

सलामी बल्लेबाजों ब्रेंडन किंग और मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 43 जोड़े। हालांकि, इस जोड़ी के टूटते ही टीम बिखरती हुई नजर आई। जोनसन चार्ल्स (1), कप्तान शाई होप (30), निकोलस पूरन (34) और रोवमन पॉवेल (1) कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और जल्दी आउट हो गए। सबसे बड़ी साझेदारी तीसरे विकेट के लिए मेयर्स और होप के बीच हुई। दोनों ने मिलकर 67 गेंदों में 64 रन जोड़े।

Advertisement

रिपोर्ट

मेयर्स ने जमाया वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक 

सलामी बल्लेबाज मेयर्स ने शानदार पारी खेलते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 77.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 72 गेंदों में 56 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 छक्का भी निकला। मेयर्स ने अपने छोटे से वनडे करियर में अपनी ऑलराउंड प्रतिभा से काफी प्रभावित किया है। वह अब तक 22 मैचों में 595 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी ले चुके हैं।

Advertisement

रिपोर्ट

रजा ने जमाया वनडे करियर का 21वां अर्धशतक 

जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर रजा ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का 21वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 117.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 68 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी लगाए। रजा ने पिछले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। उस मुकाबले में उन्होंने शतक (102) जमाने के अलावा 4 विकेट भी लिए थे। उस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था।

रिपोर्ट

रयान बर्ल ने जमाया वनडे करियर का 5वां अर्धशतक 

बर्ल ने इस अहम मुकाबले में सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए टीम टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने अपने वनडे करियर का 5वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 87.72 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 50 रन बनाए। इस पारी में उनके 5 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा। बर्ल ने इस मुकाबले में 5वें विकेट के लिए रजा के साथ मिलकर 94 गेंदों में 87 रनों की महत्पूर्ण साझेदारी निभाई।

Advertisement