Page Loader
जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स ने लगाया वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
काइल मेयर्स ने खेली शानदार पारी (तस्वीर: ट्विटर/@windiescricket)

जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स ने लगाया वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jun 24, 2023
07:23 pm

क्या है खबर?

विश्वकप क्वालीफायर्स 2023 के 13वें मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 72 गेंदों पर 77.78 की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। यह मेयर्स के वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने इस प्रारूप में 2 शतक भी लगाए हैं। उन्होंने 22 वनडे की 21 पारियों में 28.33 की औसत और 77.78 की स्ट्राइक रेट से 595 रन बनाए हैं।

प्रदर्शन

मेयर्स ने वनडे में लिए हैं 12 विकेट

20 जनवरी, 2021 को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में डेब्यू करने वाले मेयर्स ने वनडे में 12 विकेट भी लिए हैं। 2/30 विकेट वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ 4 जनवरी, 2022 को 120 रन की पारी खेली थी, यह वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर है। उनके अन्य 50 से ज्यादा स्कोर की बात करें तो मेयर्स ने भारत के खिलाफ 75 रन और न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रन बनाए थे।