विश्व कप क्वालीफायर्स: वेस्टइंडीज ने नेपाल को 101 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 9वें मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने नेपाल क्रिकेट टीम को 101 रन से हरा दिया। वेस्टइंडीज टीम की यह दो मैचों में लगातार दूसरी जीत है। दूसरी तरफ नेपाल की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। वेस्टइंडीज की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज शाई होप और निकोलस पूरन रहे। इन दोनों ने ही शतकीय पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज ने ऐसे जीता मुकाबला
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 339 रन बनाए थे। टीम की ओर से होप (132) और पूरन (115) ने शतकीय पारी खेली। 340 रनों का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नेपाल 49.4 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 238 रन ही बना सकी और मैच हार गई। नेपाल के लिए आरिफ शेख ने सबसे अधिक 63 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए।
नेपाल ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
नेपाल टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई। दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज कुशल भुरटेल (5) आउट हो गए। आरिफ शेख (63) ने अर्धशतक जमाते हुए काफी देर तक संघर्ष किया, लेकिन उन्हें शीर्ष क्रम और मध्य क्रम में अन्य बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिला। आरिफ ने गुलशन झा (42) के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी करते हुए संघर्ष किया। दोनों ने 7वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी (68) निभाई।
होप ने जमाया वनडे करियर का 15वां शतक
होप ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का यह 15वां शतक जमाया। उन्होंने पारी में 102.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंद में शानदार 132 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के भी जमाए। होप (9) वनडे विश्व कप 2019 के बाद से इस फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (8) का नाम है।
पूरन ने जमाया वनडे करियर का दूसरा शतक
पूरन ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जमाया। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज से मैच की दिशा ही बदलकर रख दी। शुरुआत में लड़खड़ा रही उनकी टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई। उन्होंने 122.34 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 94 गेंदों में 115 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के भी जमाए। पूरन ने चौथे विकेट के लिए कप्तान होप के साथ 172 गेंदों में 216 रन जोड़े।