Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम नेपाल: शाई होप ने जमाया वनडे करियर का 15वां शतक, जानिए उनके आंकड़े 
शाई होप ने 107 गेंदों में अपना शतक पूरा किया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वेस्टइंडीज बनाम नेपाल: शाई होप ने जमाया वनडे करियर का 15वां शतक, जानिए उनके आंकड़े 

Jun 22, 2023
04:19 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व कप क्वालीफायर के 9वें मुकाबले में गुरुवार को शाई होप ने शानदार शतक जमा दिया। कप्तान होप के वनडे करियर का यह 15वां शतक रहा और इसे उन्होंने 107 गेंदों में पूरा किया। होप ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए मैच में टीम की वापसी कराई। आइए होप की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही होप की पारी और साझेदारी 

वर्तमान वेस्टइंडीज टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक होप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने पारी में 102.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 129 गेंद में शानदार 132 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के भी जमाए। होप चौथे विकेट के लिए अब तक साथी खिलाड़ी निकोलस पूरन (115) के साथ मिलकर 172 गेंदों में 216 रनों की शानदार साझेदारी निभाई।

रिपोर्ट

होप के वनडे करियर पर एक नजर 

दाएं हाथ के बल्लेबाज होप ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अब तक 110 मैच खेले हैं। 105 पारियों में उन्होंने 50.26 की औसत और 76.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 4,674 रन बनाए हैं। वह 15 शतकों के अलावा अब तक 22 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 170 रन का है। वह अब तक 12 बार नाबाद रहते हुए 382 चौके और 75 छक्के जमा चुके हैं।

रिपोर्ट

वनडे विश्व कप 2019 के बाद से होप ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक 

होप पिछले कुछ वर्षों से गजब की निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए उपयोगी भूमिका निभा रहे हैं। वनडे विश्व कप 2019 के बाद से होप (9) ने ही इस फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक जमाए हैं। उनके बाद सूची में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम (8) का नाम है। वनडे विश्व कप 2019 के बाद से होप (18) दूसरे सबसे अधिक 50 प्लस के स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

रिपोर्ट

होप ने 10वीं टीम के खिलाफ जमाया वनडे शतक 

29 साल के विकेटकीपर होप ने नेपाल के रूप में 10वीं टीम के खिलाफ वनडे में शतक जमाया है। उन्होंने अब तक सबसे अधिक वनडे शतक भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (3-3) के खिलाफ जमाए हैं। वह श्रीलंका के खिलाफ 2 शतक जमा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और नेपाल के खिलाफ 1-1 शतक जमाया है। होप वेस्टइंडीज के 11वें सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।