वेस्टइंडीज बनाम नेपाल: निकोलस पूरन ने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया, जानिए उनके आंकड़े
विश्व कप क्वालीफायर्स में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और नेपाल के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ दिया है। मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वेस्टइंडीज को शुरुआती झटके भी लगे, लेकिन उसके बाद पूरन ने शाई होप के साथ पारी को संभाल लिया। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही पूरन की पारी?
पूरन ने सिर्फ 81 गेंदों का सामना करते हुए शतक जड़ा। वह 94 गेंद में 115 रन बनाने के बाद आउट हुए। उनका विकेट दीपेंद्र सिंह ने लिया। पूरन ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 122.34 की रही। एक समय 55 रन तक वेस्टइंडीज के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद पूरन और होप के बीच 172 गेंद में 216 रन की साझेदारी हुई। पूरन पहली गेंद से ही आक्रमक लगे।
कैसा रहा है पूरन का वनडे करियर?
पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 56 वनडे मैच खेले हैं। इसकी 53 पारियों में उन्होंने 38.11 की औसत से 1,711 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। वह 7 बार नॉटआउट भी रहे हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 98.30 की रही है। उन्होंने अपना पहला वनडे मैच साल 2019 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। पूरन ने साल 2019 के बाद वनडे क्रिकेट में पहला शतक लगाया है।
टी-20 क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं पूरन
पूरन टी-20 क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह पूरी दुनिया में टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अब तक 276 मुकाबले खेले हैं। इसकी 254 पारियों में उन्होंने 25.08 की औसत से 5,394 रन बनाए हैं। वह एक शतक के साथ 29 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 143.49 की रही है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन है। उन्होंने 3,759 गेंदों का सामना किया है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कैसे हैं पूरन के आंकड़े
पूरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सिर्फ 5 मैच खेले हैं और इसकी 10 पारियों में 31.90 की औसत से 319 रन बनाए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 88 मैच खेले हैं और इसकी 82 पारियों में 39.42 की औसत से 2,681 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 2 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए कभी टेस्ट मैच नहीं खेला है।