विश्व कप 2023: विराट कोहली वनडे करियर के 49वें शतक से चूके, जानिए कैसी रही पारी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में कमाल की पारी खेली है। वह 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हुए और सिर्फ 12 रन से अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाने से चूक गए। कोहली के अलावा मुकाबले में शुभमन गिल भी वनडे विश्व कप का अपना पहला शतक नहीं बना पाए। आइए कोहली की पारी और उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसी रही कोहली की पारी?
भारतीय टीम को मैच में पहला झटका सिर्फ 4 रन पर लग गया था। रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए कोहली ने शुभमन के साथ संभलकर खेलना शुरू किया। शुरुआत में तो वह थोड़े संघर्ष करते नजर आए, लेकिन एक बार आंख जम जाने के बाद उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके लगाए और उनकी स्ट्राइक रेट 93.61 की रही।
साल 2023 में पूरे किए 1,000 रन
पारी में 34 रन बनाते ही कोहली के इस साल वनडे में 1,000 रन पूरे हो गए। वह ऐसा करने वाले कुल चौथे और तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 23 वनडे की 20 पारियों में 1,000 रन पूरे किए। इस साल वनडे में इससे पहले तक 3 बल्लेबाजों ने 1,000 से ज्यादा रन बनाए थे। इस सूची में पहले नंबर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन हैं। सूची में दूसरे नंबर पर पथुम निसांका और तीसरे पर रोहित हैं।
एशिया में सबसे तेज बनाए 8,000 वनडे रन
पारी के दौरान 18वां रन बनाते ही कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली एशिया में 8,000 रन पूरे करने वाले एशिया का चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इसके लिए सिर्फ 159 पारियां ही खेली हैं। उनके बाद इस सूची में पूर्व बल्लेबाज तेंदुलकर (188), कुमार संगाकारा (213) और सनथ जयसूर्या (254) हैं। एशिया में कोहली से अधिक रन तेंदुलकर (12,067), जयसूर्या (8,448), संगाकारा (8,249) के नाम दर्ज हैं।
कैसा रहा है कोहली का वनडे करियर?
कोहली का वनडे क्रिकेट करियर में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 288 वनडे की 276 पारियों में 58.05 की औसत से 13,525 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। उन्होंने 48 शतक और 69 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में कोहली 43 बार नाबाद भी रहे हैं।
विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे कोहली
कोहली विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होने 7 मैचों की 7 पारियों में 88.40 की औसत से 442 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 89.47 की रही है। उन्होंने 4 मुकाबलों में 50+ का स्कोर बनाया है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने शतक भी लगाया था। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 103 रन नाबाद रहा है। क्विंटन डिकॉक ने (545) इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
कोहली ने तोड़ा संगाकारा का यह बड़ा रिकॉर्ड
कोहली ने इस पारी के दौरान एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा है। कोहली ने 33 पारियों में 13 बार यह कारनामा किया है। सबसे ज्यादा बार 50+ का स्कोर तेंदुलकर के नाम है। उनके नाम 44 पारियों में 21 बार 50+ का स्कोर है। शाकिब अल हसन और रोहित ने भी 12-12 बार 50+ स्कोर बनाया है।