भारत बनाम श्रीलंका: विराट कोहली के एशिया में सबसे तेज बनाए 8,000 वनडे रन, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 में विराट कोहली (88) का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ विश्व कप के 33वें मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद कोहली को बल्लेबाजी के लिए शुरुआत में ही मैदान में उतरना पड़ा। पारी के दौरान 18वां रन बनाते ही कोहली ने अहम उपलब्धि हासिल करते हुए एशिया में अपने 8,000 वनडे रन पूरे कर लिए। आइए कोहली के वनडे आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
एशिया में कोहली का प्रदर्शन
दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने एशिया में 2008 से लेकर अब तक कुल 165 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 59.33 की औसत और 96.43 की स्ट्राइक रेट से 8,070 रन बना लिए हैं। एशिया में 183 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 33 शतक और 36 अर्धशतक जमाए हैं। भारतीय सरजमीं पर उन्होंने 118 वनडे मैचों में 59.45 की औसत और 96.99 की स्ट्राइक रेट से 5,945 रन बनाए हैं।
यह उपलब्धि हासिल करने में कोहली सबसे तेज
कोहली एशिया में 8,000 रन पूरे करने वाले एशिया का चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। खास बात यह है कि वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने इसके लिए सिर्फ 159 पारियां ही खेली हैं। उनके बाद इस सूची में पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (188), कुमार संगाकारा (213) और सनथ जयसूर्या (254) हैं। इसके अलावा एशिया में कोहली से अधिक रन तेंदुलकर (12,067), जयसूर्या (8,448), संगाकारा (8,249) के नाम दर्ज हैं।
वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सबसे सफल हैं कोहली
वनडे क्रिकेट में कोहली का सबसे शानदार रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ ही है। इस टीम के खिलाफ उन्होंने जमकर रन कूटे हैं। अब तक उन्होंने 53 मैचों में 63.26 की औसत और 93.91 की स्ट्राइक रेट से 2,594 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 10 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। श्रीलंका के बाद कोहली ने सर्वाधिक रन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (2,313) के खिलाफ बनाए हैं। कंगारूओं के खिलाफ उन्होंने 8 शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं।
वनडे विश्व कप 2023 में जमकर गरज रहा है कोहली का बल्ला
वर्तमान वनडे विश्व कप में कोहली गजब की निरंतरता के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अब तक इस संस्करण के 7 मैचों में 88.40 की औसत और 89.47 की स्ट्राइक रेट से 442 रन बना चुके हैं। 103* के उच्चतम स्कोर के साथ वह अब तक 1 शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में उनका स्थान दूसरा है। पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के क्विंटन डिकॉक (7 मैच, 545 रन) हैं।
कैसा रहा है कोहली का वनडे करियर?
कोहली का वनडे क्रिकेट करियर में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका टीम के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह अब तक 288 वनडे की 276 पारियों में 58.04 की औसत और 93.63 की स्ट्राइक रेट से 13,525 रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। उन्होंने 48 शतक और 70 अर्धशतक लगाए हैं।