
विंबलडन 2021: अमेरिका के कुडला को हराकर जोकोविच ने अंतिम 16 में किया प्रवेश
क्या है खबर?
दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के डेनिस कुडला को हराकर विंबलडन 2021 के अंतिम 16 में प्रवेश किया है।
सर्बियाई खिलाड़ी ने दो घंटे से अधिक चले मुकाबले में 6-4, 6-3, 7-6 (9/7) से जीत हासिल की।
विशेष रूप से, जोकोविच ने विंबलडन टूर्नामेंट में अपनी 75वीं जीत हासिल की है।
अब वह सभी ग्रैंड स्लैम में कम से कम 75 मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
लेखा-जोखा
जोकोविच ने ऐसे जीता मैच
जोकोविच और कुडला के बीच पहले सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली।
जब पहले सेट में स्कोर 4-4 से बराबरी पर था तब जोकोविच ने ब्रेक पॉइंट प्राप्त किया और शुरूआती सेट को 34 मिनट में जीत लिया।
जोकोविच ने कुडला को पूरी तरह से पछाड़ते हुए 6-3 से दूसरे सेट को अपने नाम किया।
उन्होंने पहले तीन गेम हारने के बाद भी अंतिम सेट में टाई-ब्रेक जीतकर मुकाबला जीत लिया।
जानकारी
जोकोविच ने हासिल की रिकॉर्ड जीत
जोकोविच ने अब सभी चार ग्रैंड स्लैम, ऑस्ट्रेलियन ओपन (82), फ्रेंच ओपन (81), विंबलडन (75) और यूएस ओपन (75) में 75 या अधिक मैच जीते हैं। बता दें जोकोविच 55वीं बार ग्रैंड स्लैम के अंतिम 16 में पहुंचे हैं।
हेड-टू-हेड
कुडला के खिलाफ जोकोविच ने जीता अपना तीसरा मैच
जोकोविच ने अब एटीपी हेड-टू-हेड सीरीज में कुडला पर 3-0 की बढ़त बना ली है। ग्रास कोर्ट पर अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ यह उनकी दूसरी जीत है।
इसके अलावा जोकोविच ने सीजन में अपना 30वां मैच जीता है।
जोकोविच ने अब तक 19 ग्रैंड स्लैम जीते हैं और वह राफेल नडाल और रोजर फेडरर (20-20 ग्रैंड स्लैम) की बराबरी करने की होड़ में हैं।
विंबलडन
13वीं बार विंबलडन के चौथे दौर में पहुंचे जोकोविच
जोकोविच ने 13वीं बार विंबलडन के चौथे दौर में अपनी जगह बनाई है।
वह 2018 और 2019 में जीते हुए लगातार तीसरे विंबलडन खिताब का पीछा कर रहे हैं।
अगर जोकोविच इस साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतने में सफल हो पाते हैं तो वह ब्योर्न बोर्ग (5) को पीछे छोड़ देंगे। केवल फेडरर (8) और पीट सम्प्रास (7) विंबलडन के मामले में जोकोविच से आगे हैं।